How Can Change Window Wallpaper And Screen Savers In Hindi

How Can Change Window Wallpaper And Screen Savers In Hindi



वॉल पेपर और स्क्रीन सेवर्स ( Wallpaper and screen savers )

वॉल पेपर Wallpaper 

How Can Change Window Wallpaper And Screen Savers In Hindi : डेस्कटॉप के पीछे वाली पिक्चर वाले पेपर कहलाती है | यह विभिन्न प्रकार द्रश्यो को रखती है | हम वॉलपेपर को स्कैनर की साहयता से प्राप्त कर सकते है इसके अतिरिक्त हम इसको MS Paint साँफ्टवेयर की सहायता से Create  कर सकते है |

वॉलपेपर बदलना Changing Wallpaper  डेस्कटॉप के वॉलपेपर अथार्त् बैकग्राउन्ड को बदलने के लिये Control Panel विंडो के Calegory View में Appearance and Themes कैटेगेरी को सलेक्ट करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो के दाऐं भाग मे pick a Task के अंतर्गत दिए गय ऑप्शन Change the Display Background का प्रयोग किया जाता है |




इस ऑप्शन पर किल्क करने पर माँनीटर स्क्रीन पर दिखाये गए चित्र की भाँति Display Properties डायलॉग बॉक्स का desktop टैब सलेक्ट किया हुआ प्रदर्शित होती है, इससे विंडोज का वर्तमान वॉलपेपर (wallpaper) प्रदर्शित होता रहता है | इसके नीचे Background के नीचे दी गई सूची में से कोई एक पिक्चर अथवा HTML    ( Hyper Text Markup Language ) फाइल को चुन लिया जाता है |

हम इस सूची में से जो भी पिक्चर अथवा HTML फाइल चुनते है, उसका प्रदर्शन किस प्रकार का होगा, यह इस विंडो में स्थित मानीटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है | यदि हम मानीटर पर कोई भी पिक्चर नहीं प्रदर्शित करना चहाते है, तो इस सूची में से None ऑप्शन को सलेक्ट करते है | यदि हमें कोई अन्य पिक्चर फाइल को बैकग्राउंड में प्रयोग करना है तो उस पिक्चर को हम Browse कमांड बटन पर किल्क करके प्रदर्शित होने वाली विंडो में से चुन सकता है |

स्क्रीन सेवर Screen Saver  एक स्क्रीन सेवर वह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जोकि स्क्रीन को ब्लेंक क्र देती है या स्क्रीन को मूविंग इमेजेज या पेटर्न से भर देता है | ऐसा कंप्यूटर में तब होता है जब उसका कोई प्रयोग नहीं हो रहा होता है |




प्रारम्भ में स्क्रीन सेवर्स का प्रयोग कैथोड रे ट्यूब ( CRT ) व प्लाज्मा कप्यूटर माँनीटर में फाँस्फोरस को जलने से बचाने के लिए किया गया अंत: इनका नाम कार्यानुरूप था | अब स्क्रीन सेवर्स का प्रयोग मुख्य रूप से ऐंटरटेनमेंट के लिये होता हैं | इसका प्रयोग सिक्यूोरीटी व सिस्टम स्टेटस् इनफाँर्मेशन को डिस्प्ले करने के लिए भी होता है |

स्क्रीन सेवर बदलना Changing Screen Saver Screen Saver 

How Can Change Window Wallpaper And Screen Savers In Hindi : कप्यूटर पर एक निश्चित समय, जिसे की प्रयोगकर्ता निर्धारित करता है, तक कोई कार्य न होने की दशा में माँनीटर स्क्रीन पर चलती – फिरती Images अथवा Text के प्रदर्शन को कहा जाता है, यह प्रदर्शन माँनीटर स्क्रीन ढ़क देता है स्क्रीन सेवर्स स्वत: ही निर्धारित समय के बाद कार्यकारी हो जाता है और की-बोर्ड पर कोई भी ‘की’ दबाते ही माउस पाँइंटर समाप्त हो जाता है और पुनः माँनीटर स्क्रीन पर पूर्व सूचनाएँ प्रदर्शित होता है |

स्क्रीन सेवर कंप्यूटर कि स्मृति को  प्रभावित करता है | Display Properties डाँयलॉग बॉक्स में Screen Saver के नीचे बने ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स में प्रदर्शित होनी वाली सूची में एक विकल्प None होता है | इसे चुनने पर माँनीटर स्क्रीन सेवर का प्रदर्शन नहीं होता है |

स्क्रीन सेवर को बदलने के लिए Control Panel विंडो के Category View में Appearance and Themes कैटेगरी को सलेक्ट करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो के दाँए भाग में Pick a Task के अंतर्गत दिए गए आप्शन Choose a Screen Saver का प्रयोग किया जाता है | इस विकल्प पर किल्क करने पर माँनीटर स्क्रीन पर Display Properties डाँयलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है |

इस डाँयलॉग बॉक्स में भी एक माँनीटर स्क्रीन पर Screen Saver के नीचे बने हुए ड्रॉप डाउन लिस्ट बॉक्स के दाँए भाग पर स्थित पुल डाउन ऐरो पर किल्क करने पर प्रदर्शित होने वाली सूची में से हम कोई भी स्क्रीन सेवर इच्छानुसार चुन सकते है इसके निचे wait  के सामने दिए गये  बॉक्स में समय का निर्धना किया जाता है | इस बॉक्स में निर्धारित समय के उपोरांत हजी चुना गया स्क्रीन सेवर प्रदशित होता है |




स्क्रीन सेवर के लिए अन्य निर्धारन करने के लिए इस dailog बॉक्स में दिए गये कमांड बटन setting का प्रयोग किया जाता है प्रत्येक स्क्रीन सेवर के लिए setting कमांड बटन पर क्लिल्च्क करने पर प्रदशित होने वाले सेटिंग dailog बॉक्स में दिए गये विकल्प अलग अलग होते है | इस dailog बॉक्स में दिए गये कमांड बटन preview पर क्लिक करके हम चुने गये स्क्रीन सेवर का प्रदशर्न मोनिटर स्द्रीन पोर देख सकते है यदि हम किसी भी स्क्रीन सेवर का प्रयोग नही करना चहाते है , तो इस सूची में से none आप्शन को select करते है |

Create an New email Account at gmail latest news in hindi

Learn Free Notepad All Information Of Course On Computer Concepts Latest News In Hindi

How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi




Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter,  facebook, Google Plus

1 thought on “How Can Change Window Wallpaper And Screen Savers In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Open chat
1
Scan the code
Hello
Can We Help You?