Advantage Of Networking And Components Of A Computer Network In Hindi
नेटवर्किंग के लाभ Advantage of Networking
कम्प्यूटरों की नेटवर्किंग से हमे निम्नलिखित लाभ है
Advantage Of Networking And Components Of A Computer Network In Hindi : साधनों का सांझा Resource Sharing हम नेटवर्क के किसी भी कम्प्यूटर से जुड़े हुए साधन का उपयोग नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटरों पर कार्य करते हुए क्र सकते है | उदारण के लिए, यदि किसी कम्प्यूटर के साथ लेजर प्रिन्टर जुड़ा हुआ है, तो तो नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटरों से उस प्रिन्टर पर कोई भी साम्रगी छापी जा सकती है |
डाटा का तीव्र तथा सम्प्रेषण Speedy Transmission of data
कम्प्यूटरों के नेटवर्किंग से दो कम्प्यूटरों के बीच सुचना का आदान–प्रदान तीव्र तथा सुरक्षित रूप से होता है | इससे कार्य की गति तेज होती है और समय की बचत होती है |
विश्वसनीयता Reliability
नेटवर्किंग में किसी फाइल की एक दो या अधिक प्रतियाँ अलग-अलग कम्प्यूटरों पर स्टोर की जा सकती है | यदि किसी कारणवश एक कम्प्यूटर खराब या असफल हो जाता है, तो वह डाटा दुसरे कम्प्यूटरों से प्राप्त हो सकता है |
इस प्रकार नेटवर्क के कम्प्यूटर एक-दुसरे के लिए बैकअप का कार्य करते है जिससे उसकी विश्वसनीयता बढती है |
कम्प्यूटर नेटवर्क के अवयव Components of a Computer Network
कोई कम्प्यूटर नेटवर्क कई विभिन्न तत्वों या अवयवों का समुच्चय होता है | इनमे से कुछ प्रमुख अवयवों का परिचय निचे दिया गया है
सर्वर Server
यह नेटवर्क का सवसे प्रमुख अथवा केन्द्रीय कम्प्यूटर होता है | इनमे से कुछ प्रमुख कम्प्यूटर होता है | नेटवर्क के अन्य सभी कम्प्यूटर सर्वर से जुड़े होते है | सर्वर क्षमता और गति की दृष्टी से अन्य सभी कम्प्यूटरों से श्रेष्ठ होता है और प्राय: नेटवर्क का अधिकांश अथवा समस्त डाटा सर्वर पर ही रखा जाता है |
नोड Nodes
सर्वर के अलावा नेटवर्क के अन्य कम्प्यूटरों को नोड कहा जाता है | ये वे कम्प्यूटर होता है, जिन पर उपयोगकर्ता कार्य करते है | प्रत्येक नोड का एक निश्चित नाम और पहचान होती है | कई नोड अधिक शक्तिशाली होते है | ऐसे नोडो को प्राय: वर्क स्टेशन ( work station ) कहा जाता
है | नोडो को प्राय: क्लाइन्ट ( client ) भी कहा जाता है |
नेटवर्क केबल Network Cable
जिन केबलो के द्वारा नेटवर्क के कम्प्यूटर आपस से जुड़े होते है, उन्हें नेटवर्क केबल कहा जाता है | सूचनाँए एक कम्प्यूटर से नेटवर्क के दुसरे कम्प्यूटर तक केबलों से होकर ही जाती है, इनको प्राय: बस ( bus ) भी कहा जाता है |
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम Network Operating System
यह एक ऐसा सोफ्टवेयर है जो नेटवर्क के कम्प्यूटरों के बीच सम्बन्ध तय करता है और उनके बीच सुचना के आवागन को नियन्त्रित करता है |यह सॉफ्टवेयर सर्वर में लोड किया जाता है |
नेटवर्क कार्ड Network Card
यह एक ऐसा सर्किट होता है जो नेटवर्क केबलो को कम्प्यूटरों से जोड़ता है | इन कार्डो की सहायता से डाटा का आवागमन तीव्र होता है | ये कार्ड नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कम्प्यूटर की मदरबोर्ड में लगाए जाता है इनको ईथरनेट कार्ड ( Ethernet card ) भी कहा जाता है |
नेटवर्क टोपोलॉजी Network Topology
यह किसी नेटवर्क के कम्प्यूटर को वापस में जोड़ने की विशेष
पध्दति होती है | ऐसी कई पध्दतियाँ आजकल प्रचलन में है; जैसे स्टोर, रिंग, बस आदि |
- स्टार टोपोलॉजी Star Topology यह किसी नेटवर्क में एक केन्दीय नोड ( central node ) होता है जो इन्टेलिजेन्स से युक्त होता है | इस केन्दीय नोड को हब ( HUB ) कहते है, जिससे बाकी सारे नोड्स जुड़े रहते है |
- रिंग टोपोलॉजी Ring Topology इस प्रकार के नेटवर्क में सभी नोड्स में समान रूप से इन्टेलिजेन्स होता है | डेटा का प्रवाह हमेशा एक ही दिशा में होता है परन्तु किसी भी एक केबल या नोड में कठिनाई आने पर दुसरी दिशा में संचार सम्भव है |
- बस टोपोलॉजी Bus Topology इस नेटवर्क में सभी नोड्स एक ही केबल की आवश्यकता होती है तथा कोई नया नोड जोड़ना आसान होता है | परन्तु प्रमुख ट्रांसमिशन लाइन में कठिनाई आने पर सारा नेटवर्क विफल हो जाता है |
- मेस टोपोलॉजी Mesh Topology इसके अंतर्गत किसी स्रोत से कई मार्गो से सन्देश भेजा जा सकता है | पूर्णत: इन्टरक्नेक्टेड मेस नेटवर्क खचीला है क्योकि इसमें ज्यादा केबल ( Cable ) एवं प्रत्येक नोड में इन्टेलिजेन्स की आवश्यकता होती है |
कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार Types of Computer Networks
नेटवर्कों को उनके कम्प्यूटर की भोगोलिक स्थिति के अनुसार मुखत: दो क्षैणी में बाँटा गया है
- लोकल ऐरिया नेटवर्क ( Local Area Network या LAN )
- वाइड एरिया नेटवर्क ( Wide Area Network या WAN )
Create an New email Account at gmail latest news in hindi
Learn Free Notepad All Information Of Course On Computer Concepts Latest News In Hindi
How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi
Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter, facebook, Google Plus