How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi
विंडोज 7 में शॉर्टकट्स (Shortcuts in windows 7)
How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi : शॉर्टकट एक छोटी फाइल होती है जो एक प्रोग्राम (documents) डॉक्यूमेंट , फोल्डर या इंटरनेट एड्रेस से लिंक्ड होती है | यह फाइल एक आइकन दुबारा दिखाई जाती है जिसके निचले बाँए कोने मे ऐरो होती है |
शॉर्टकट एक फाइल या फोल्डर के साथ लिंक्ड होता है , जो कही भी स्थित हो सकता है——एक लोकल हार्ड डिस्क पर या CD-ROM ड्राइव पर या एक फ्लाँपी डिस्क पर |
शॉर्टकट बनाना (Creating a Shortcut)
How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi : शॉर्टकट को निम्न तरीके से बनाया जा सकता है |
- कॉपी और पेस्ट का प्रयोग करके |
- क्रिएट शॉर्टकट विजार्ड का प्रयोग करके |
NOTE : शॉर्टकट एक ऑब्जेक्ट के लिये पाँइंटर की तरह होता है , स्वयं ऑब्जेक्ट नहीं होता है |इसका अर्थ है कि आप शॉर्टकट्स को बना सकते है और डिलीट क्र सकते है , उस ऑब्जेक्ट को प्रभावित किये, जो फाइल से लिंक्ड होती है
कॉपी और पेस्ट का प्रयोग करके शॉर्टकट बनाने के लिए
- उस आइटम पर राइट किल्क करें जिसके लिए आप एक शॉर्टकट बनाना चाहते है |
- कंटेक्स्ट मेन्यू से कॉपी चुनें |
- अब डेस्कटॉप पर पर राइट किल्क करके कंटेक्स्ट मेन्यू में से पेस्ट चुनें |
क्रिऐट शॉर्टकट विजार्ड का प्रयोग करके शॉर्टकट बनाने के लिए
- डेस्कटॉप पर राइट किल्क करें, कंटेक्स्ट मेन्यू से न्यू चुने |
- एक सबमेन्यू प्रदशित होगा | इसमें आँप्शन को चुने
- क्रिऐट शॉर्टकट का विजार्ड सामने आयगा जैसे कि नीचे दिखाया गया है |
- इसमें ब्राउज़र बटन पर किल्क करे | ब्राउज़र फार फाइल्स और फ़ोल्डर्स डायँलोग बाँक्स में से उस आइटम को खोजें जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चहाते है |
- अब नेक्स्ट पर किल्क करे और शॉर्टकट के लिए एक नाम टाइप करे, फिनिश पर किल्क करे, आप को शॉर्टकट डेस्कटॉप पर दिखाई देगी |
(How Can Create An Shortcut In Any Window latest News In Hindi)
Shortcuts key
Ctrl + C = कॉपी
Ctrl + V = पेस्ट
Ctrl + X = कट
Ctrl + A = सभी टेक्स्ट एक साथ सलेकट करना |
Create an New email Account at gmail latest news in hindi
Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter, facebook, Google Plus