MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992
MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992: – in this post is MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992 and these MCQs are beneficial for commerce and Mcom and other stream students.
बहुविकल्पीय प्रश्न
नोट – सभी प्रश्नों के उत्तर काले मोटे (Bold Type में) सही विकल्प के रूप में दिए गए हैं।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना कब हुई –
(a) 12 अप्रैल, 1988 (✓)
(b) 1 अप्रैल, 1992
(c) 4 अप्रैल, 1992
(d) 5 अप्रैल, 1992
- सेबी का प्रधान कार्यालय स्थित है –
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई (✓)
(c) बंगलौर
(d) लखनऊ
- सेबी एक वैधानिक बोर्ड है यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- सेबी प्रबन्धन बोर्ड में कुल कितने सदस्य होते हैं –
(a) 5
(b) 7
(c) 9 (✓)
(d) 12
- सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है –
(a) वित्त मन्त्रालय
(b) केन्द्रीय सरकार (✓)
(c) वित्त मन्त्री
(d) रिजर्व बैंक गवर्नर
- वर्तमान में सेबी अध्यक्ष कौन है –
(a) यू०के० सिन्हा
(b) रघुराम राजन
(c) अजय त्यागी (✓)
(d) अनुराग ठाकुर
- सेबी ने सार्वजनिक निर्गमन के लिए पहली बार विस्तृत दिशा–निर्देश किस वर्ष में जारी किए थे –
(a) 1995
(b) 1998
(c) 2000 (✓)
(d) 2002
- अंश दलाल की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए।
(a) 58 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष (✓)
- आई०पी०ओ० में प्रवर्तकों का अंशदान ………. से कम नहीं होना चाहिए।
(a) निर्गमन आकार का 10%
(b) निर्गमन आकार का 20% (✓)
(c) निर्गमन आकार का 25%
(d) निर्गमन आकार का 15%
- स्कन्ध विपणि में लेन–देन के तरीकों में शामिल है –
(a) अनुबन्ध करना
(b) अंश दलाल का चयन
(c) क्रय-विक्रय का आदेश देना
(d) ये सभी (✓)
- सेबी के दिशा–निर्देशानुसार एक कम्पनी अपने अंशों को प्रीमियम पर निर्गमित कर सकती है, अगर –
(a) कम्पनी का पिछला रिकॉर्ड अच्छा है
(b) कम्पनी पिछले तीन वर्ष से लगातार लाभांश का भुगतान कर रही है।
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- स्कन्ध विपणि की प्रमुख भूमिका .के रूप में होती है।
(a) सट्टेबाजी केन्द्र
(b) सेवा केन्द्र
(c) पूँजी निर्माण (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- सूचकांक बाजार की वास्तविक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- एस० एण्ड पी०सी० एन एक्स निफ्टी …….. स्टॉकों की चाल को दर्शाती है
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50 (✓)
- एक सूचकांक के निर्माण से पहले जिन पहलू का ध्यान रखा जाता है, वो हो सकते हैं –
(a) अंश दलाल की उपलब्धता
(b) विश्वसनीयता
(c) बाजार की सही स्थिति की जानकारी निवेशकों को पहुँचाने की व्यवस्था
(d) ये सभी (✓)
- एक सार्वजनिक निर्गमन में व्यापारी बैंकर्स की भूमिका. ……… के रूप में होती है।
(a) अभिगोपकों
(b) अग्रणी प्रबन्धक (✓)
(c) प्रवर्तक
(d) न्यासी
- स्विंग ट्रेडर्स कौन से अंशधारी कहलाते है –
(a) जो कुछ दिनों के लिए ही अंश क्रय करते हैं
(b) जो कुछ माह के लिए ही अंश क्रय करते हैं।
(c) जो उम्मीद से अधिक लाभ या हानि होने पर अपना पैसा निकाल लेते हैं
(d) ये सभी (✓)
- द्वितीयक बाजार वह बाजार है जहाँ –
(a) स्टॉक एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का क्रय–विक्रय होता है। (✓)
(b) आई०पी०ओ० द्वारा जनता को प्रतिभूतियाँ क्रय हेतु प्रस्तावित की जाती हैं।
(c) निजी तौर पर प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय किया जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
- इंट्राडे ट्रेडर्स कौन–से अंशधारी होते हैं –
(a) जो सिर्फ एक दिन के लिए ही सौदा उठाते हैं
(b) जो सिर्फ मार्जिन पर ही कारोबार करते हैं।
(c) जो अंश की डिलीवरी नहीं लेना चाहते हैं
(d) ये सभी (✓)
- स्कन्ध विपणि से कम्पनियों को लाभ होता है –
(a) प्रतिभूतियों का सूचीयन
(b) द्वितीयक बाजार की उपलब्धता
(c) प्रतिभूतियों के मूल्यों का उचित निर्धारण
(d) ये सभी (✓)
- एक कम्पनी को नई पूँजी एकत्रित करने में प्रमुख भूमिका होती है –
(a) स्कन्ध विपणि (✓)
(b) मर्चेन्ट बैंक
(c) सेवी
(d) रिजर्व बैंक
- प्रथम स्कन्ध विपणि की स्थापना भारत में हुई थी –
(a) दिल्ली में
(b) हैदराबाद में
(c) अहमदाबाद में
(d) मुम्बई में (✓)
- “प्रतिभूति विपणियाँ वे बाजार स्थान हैं जहाँ पर सूचीबद्ध प्रतिभूतियों निवे अथवा सट्टे के लिए खरीदी और बेची जा सकती हैं” यह कथन है –
(a) हार्टले विदर्स
(b) पायले (✓)
(c) हस्बैंड एवं डॉकरे
(d) इनमें से कोई नहीं
- सेबी की शक्तियों में सम्मिलित नहीं है –
(a) शुल्क एवं जुर्माना लगाना
(b) अंश दलाल का पंजीकरण
(c) निवेशक के लाभ को सीमित करना (✓)
(d) इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक।
- सट्टेबाजी में सम्मिलित है –
(a) तेजड़िया
(b) मन्दड़िया
(c) चंचल परिकल्पक
(d) ये सभी (✓)
- 2 भारत में अंश दलाल के रूप में सम्मिलित है –
(a) ICICI Securities Ltd.
(b) Religare Securities Ltd.
(c) HDFC Securities.
(d) ये सभी (✓)
- सबसे कम लागत पर मध्यस्थ सेवाएँ उपलब्ध कराने वाला दलाल कहलाता है –
(a) पूर्ण सेवा दलाल
(b) ऑनलाइन स्कन्ध दलाल (✓)
(c) बट्टा स्कन्ध दलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
- “एक स्कन्ध विपणि में प्रतिभूतियों का क्रय–विक्रय नियत नियमों और विनियमों के अनुसार ही किया जाता है” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- OTCEI विपणि सम्बन्धित है –
(a) छोटी कम्पनियों से (✓)
(b) बड़ी कम्पनियों से
(c) मध्यम कम्पनियों से
(d) इनमें से कोई नहीं
- सेबी द्वारा OTCEI की मान्यता समाप्त कब की गई थी –
(a) 31 मार्च, 2015 (✓)
(b) 31 मार्च, 2016
(c) 31 मार्च, 2014
(d) 31 मार्च, 2017
- पूँजी बाजार में मध्यस्थ को चुकता अंश पूँजी का न्यूनतम धारक होना आवश्यक है।
(a) 10%
(b) 5% (✓)
(c) 15%
(d) 8%
- शेयर बाजार में प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने का तात्पर्य है –
(a) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का क्रय
(b) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का विक्रय
(c) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का क्रय–विक्रय दोनों (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- 3 मर्चेन्ट बैंकर कहलाते हैं –
(a) प्रतिभूतियों के निर्गम के प्रबन्धन के संलग्न विशेषज्ञ फर्म (✓)
(b) नये निर्गमन करने वाली कम्पनियाँ
(c) अभिगोपक
(d) इनमें से कोई नहीं
- ऋण प्रतिभूतियों की रेटिंग नियत करती है –
(a) रेटिंग एजेन्सीज
(b) क्रेडिट रेटिंग एजेन्सीज (✓)
(c) सेबी
(d) पूंजी बाजार
- भारत में प्रतिभूति निर्गमन की सबसे अत्यन्त लोकप्रिय विधि है –
(a) विज्ञापन विधि
(b) प्रविवरण विधि (✓)
(c) ऑनलाइन ट्रेडिंग विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
- सार्वजनिक निर्गम से सम्बन्धित नियामक एजेन्सी कहलाती है –
(a) सेबी
(b) कम्पनी रजिस्ट्रार
(c) स्कन्ध विपणि
(d) ये सभी (✓)
- निम्नलिखित में से कौन–सा कथन सेबी के बारे में सही नहीं है –
(a) वर्तमान में यह एक गैर वैधानिक निकाय है (✓)
(b) वर्तमान में यह एक वैधानिक निकाय है
(c) इसे 1992 में एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक शक्तियाँ मिली हैं
(d) सेबी में 6 सदस्य होते हैं
- निम्नलिखित में से कौन सेबी का कभी अध्यक्ष नहीं रहा –
(a) सी०बी० भावे
(b) अजय त्यागी
(c) एम० दामोदरन
(d) अशोक गांगुली (✓)
- निम्नलिखित में से कौन–सा शब्द स्टॉक एक्सचेंज से सम्बन्धित नहीं है –
(a) NAV
(b) NSE
(c) IPO
(d) KPO (✓)
- सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है –
(a) अधिकतम 3 वर्ष
(b) अधिकतम 5 वर्ष
(c) कार्यकाल तय नहीं है (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- सेंसेक्स में कितनी कम्पनियाँ शामिल हैं –
(a) 30 (✓)
(b) 50
(c) 25
(d) 100
- सेंसेक्स में उतार–चढ़ाव के लिए निम्न में से कौन जिम्मेदार है –
(a) मौद्रिक नीति
(b) राजनीतिक स्थिरता
(c) महँगाई दर
(d) ये सभी (✓)
- निम्नलिखित में से कौन–सा कथन सही है –
(a) FTSE 100 लंदन का स्टॉक एक्सचेंज है, जो यूरोपीय बाजार के उतार–चढ़ाव को मापता है (✓)
(b) Nikky सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज से सम्बन्धित है
(c) MIDDEX जापान स्टॉक एक्सचेंज से सम्बन्धित है
(d) BSE सेंसेक्स से सम्बन्धित नहीं है।
- वर्तमान में IMF में कितने सदस्य देश –
(a) 200 सदस्य
(b) 139 सदस्य (✓)
(c) 168 सदस्य
(d) 121 सदस्या
- “EURONEXT स्टॉक एक्सचेंज सम्बन्धित है –
(a) फ्रांस
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यूरोपियन यूनियन (✓)
(d) ब्राजील
- FEMA सम्बन्धित है –
(a) Foreign Exchange Money Act
(b) Future Exchange Money Act
(c) Foreign Exchange Management Act (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- प्राथमिक बाजार वह बाजार है जहाँ –
(a) प्रतिभूतियों का नव–निर्गमन किया जाता है (✓)
(b) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय किया जाता है
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
- एक कम्पनी के लिए पूँजी निर्माण में प्राथमिक बाजार की भूमिका है –
(a) उदासीन
(b) सार्थक (✓)
(c) तुच्छ
(d) इनमें से कोई नहीं
- बुक बिल्डिंग का प्रबन्ध मुख्यतः …….. द्वारा किया जाता है।
(a) रजिस्ट्रार
(b) अग्रणी प्रबन्धक
(c) अग्रणी प्रबन्धक एवं बुक रनर (✓)
(d) मर्चेण्ट बैंक द्वारा
- कौन–सा प्राथमिक बाजार का कार्य है –
(a) मर्चेण्ट बैंकर की नियुक्ति
(b) निर्गमन के लिए बैंकर की नियुक्ति
(c) रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेण्ट की नियुक्ति
(d) ये सभी (✓)
- सेबी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित हैं –
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) अहमदाबाद
(d) ये सभी (✓)
- सेबी भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है– यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग की स्थापना कब हुई –
(a) सन् 2000
(b) सन् 2002 (✓)
(c) सन् 2005
(d) सन् 2010
- भारत में बुक–बिल्डिंग द्वारा प्रतिभूतियों का निर्गमन सबसे पहले किस कम्पनी द्वारा उपयोग में लाया गया था –
(a) ICICI Securities Ltd.
(b) विप्रो
(c) निरमा (✓)
(d) HUL
- “जब किसी कम्पनी द्वारा अपने वर्तमान अंशधारियों को उनके द्वारा धारित अंशों में अनुपात में नया निर्गमन किया जाता है“, तो वह कहलाता है –
(a) बोनस अंश निर्गमन
(b) लाभांश अंश निर्गमन
(c) अधिकार अंश (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- “प्रतिभूति अथवा स्कन्ध विपणि निजी रूप से संगठित बाजार होते हैं जिनक प्रतिभूतियों में व्यापार को सुगम बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है” या कथन है –
(a) हस्बैंड एवं डॉकरे (✓)
(b) हार्टले विदर्स
(c) फिलिप कोटलर
(d) पायले
- संस्थागत निवेश विभाग का प्रमुख कार्य है –
(a) पारस्परिक कोषों की देख-रेख करना
(b) विदेशी निवेश संस्थाओं के लेन-देन की देख-रेख करना
(c) विलय और अधिग्रहणों से सम्बन्धित क्रियाकलापों की देख-रेख करना
(d) ये सभी (✓)
- सेबी अधिनियम में वर्ष 2002 में संशोधन करके शक्तियाँ प्रदान की गई –
(a) स्कन्ध विनिमय केन्द्रों को नियन्त्रित एवं विनियमित करने की शक्ति
(b) शुल्क एवं जुर्माना लगाने की शक्ति
(c) स्कन्ध विनिमय केन्द्रों या उसके अधिकारियों की गतिविधियों की जाँच कराने की शक्ति
(d) ये सभी (✓)
- सेबी प्रबन्धन में रिजर्व बैंक द्वारा कितने सदस्य नामांकित किए जा सकते हैं –
(a) 1 (✓)
(b) 2
(c) 5
(d) इनमें से कोई नहीं
- एन०एस० ई० के क्लीयरिंग और स्टेलमेन्ट के कार्य किए जाते हैं –
(a) नेशनल सिक्योरिटी डिपोस्टरी लि० द्वारा
(b) नेशनल सिक्योरिटी क्लीयरिंग कॉरपोरेशन द्वारा (✓)
(c) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(d) स्वयं विनिमय द्वारा
- सेबी बोर्ड को कानूनी मान्यता कब प्राप्त हुई थी –
(a) सन् 1990
(b) सन् 1991
(c) सन् 1992 (✓)
(d) सन् 1993
- इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है –
(a) सैमसंग
(b) डाबर (✓)
(c) नोकिया
(d) इनमें से कोई नहीं
- आर्थिक सुधार सम्बन्धी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ –
(a) जुलाई, 1980
(b) जुलाई, 1985
(c) जुलाई, 1991 (✓)
(d) जुलाई, 1995
- गैर–संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन हैं –
(a) देशी बैंकर
(b) सहकारी बैंक
(c) महाजन (✓)
(d) व्यापारी
- एक देश में अच्छे पूँजी बाजार का विकास निर्भर करता है –
(a) लोगों की बचत करने की आदत पर
(b) लोगों की निवेश करने की आदत पर
(c) लोगों के उद्यमिता गुण पर
(d) ये सभी (✓)
- सेबी की प्रारम्भिक पूँजी थी –
(a) 15 करोड़ रुपये
(b) 50 करोड़ रुपये
(c) 7.5 करोड़ रुपये (✓)
(d) 100 करोड़ रुपये
- सेबी की प्रारम्भिक पूँजी प्रदान की गई थी –
(a) IDBI
(b) ICICI
(c) IFCI
(d) ये सभी (✓)
- मुद्रा बाजार एक अल्पावधि की वित्तीय व्यवस्था वाला बाजार है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- सरकारी व अर्द्ध–सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय–विक्रय किया जाता है –
(a) गिल्ट एण्ड बाजार (✓)
(b) औद्योगिक प्रतिभूति बाजार
(c) दोनों (a) व (b)
(d) ये सभी
- प्राथमिक बाजार में अंश पूँजी को कम्पनी द्वारा जारी किया जाता है –
(a) ब्रोकर के माध्यम से
(b) प्रत्यक्ष निवेशक को (✓)
(c) प्रत्यक्ष अंश दलाल को
(d) इनमें से कोई नहीं
- प्रतिभूतियों के मूल्य में उतार–चढ़ाव होता है –
(a) प्राथमिक बाजार
(b) द्वितीयक बाजार (✓)
(c) गिल्ट एण्ड बाजार
(d) ये सभी
- प्राथमिक बाजार में सेबी की भूमिका है –
(a) मर्चेण्ट बैंकर्स का पंजीयन करना
(b) प्रविवरण के स्वरूप में सुधार करना
(c) मुख्य संस्थाओं का पंजीयन करना
(d) ये सभी (✓)
- 50 करोड़ रुपये तक के निर्गमन के लिए अधिकतम लीड प्रबन्धक हो सकते हैं।
(a) 1
(b) 2 (✓)
(c) 3
(d) 4
- बी०एस०ई० सेन्सिटिव इन्डेक्स को निम्न में से क्या कहते हैं –
(a) NIFTY
(b) SENSEX (✓)
(c) CRR
(d) BSE
- कौन–सी कम्पनी भारत में इक्विटी संस्कृति को फैलाने के लिए उत्तरदायी है –
(a) विप्रो
(b) रिलायन्स इण्डस्ट्रीज (✓)
(c) हैलेट पैकर्ड
(d) ओ०एन०जी०सी०
- वर्तमान में रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं –
(a) रघुराम राजन
(b) शक्तिकान्त दास (✓)
(c) उर्जित पटेल
(d) निर्मला सीतारमण
- सेबी के नये अध्यक्ष कौन चुने गए हैं –
(a) संजीव कौशिक
(b) एस०के० मोहंती (✓)
(c) पी०के० बरूआ
(d) अनंत नागपाल
- SCORES (स्कोर) क्या है –
(a) सेबी शिकायत निवारण प्रणाली (✓)
(b) रिजर्व बैंक को शिकायत करने की प्रणाली
(c) वित्त मंत्रालय को शिकायत करने की प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
- सेबी अधिनियम में संशोधन का स्त्रोत है –
(a) सेवी का उपचार प्रकृति (✓)
(b) स्टॉक एक्सचेंजों को सट्टेबाजी सम्भावना
(c) प्रतिभूति बाजार के गतिमान क्रियाकलाप
(d) उपर्युक्त सभी।
- भारत में पूँजी बाजार का नियमन कौन करता है –
(a) सेवी (✓)
(b) रिजर्व बैंक
(c) इरडा
(d) नाबार्ड
- सेबी का गठन सर्वप्रथम 12 अप्रैल 1988 को निम्न में से किस विधान द्वारा किया गया –
(a) अन्तरिम प्रशासनिक आदेश (✓)
(b) संसद की स्वीकृति
(c) राष्ट्रपति के आदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
- निम्न में से कौन–सा कारण सेंसेक्स में उतार–चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नहीं है –
(a) मौद्रिक नीति
(b) वर्षा
(c) राजनीतिक अस्थिरता
(d) इनमें से कोई नहीं (✓)
- NIKKEI किस देश का स्टॉक एक्सचेंज है –
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान (✓)
(c) सिंगापुर
(d) ब्राजील
- CIBIL का मुख्य कार्यालय कहाँ पर है –
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरु
(c) मुम्बई (✓)
(d) अहमदाबाद
- Capital Adequacy अनुपात को निरन्तर पूर्ति हेतु ……. में सूचना सेबी को दी जाती है।
(a) 3 माह
(b) 6 माह (✓)
(c) 9 माह
(d) 12 माह
- निष्पादन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है –
(a) डीलर्स
(b) सेबी (✓)
(c) ट्रेडर
(d) इनमें से कोई नहीं
- लेखा पुस्तकों का रिकॉर्ड पोर्टफोलियो प्रबन्धक द्वारा रखना आवश्यक है।
(a) 2 वर्ष तक
(b) 3 वर्ष तक
(c) 5 वर्ष तक (✓)
(d) 7 वर्ष तक
- निवेशक कहलाता है –
(a) डीलर्स
(b) सट्टेबाज
(c) ट्रेडर
(d) इनमें से कोई नहीं (✓)
- किसी भी कम्पनी में कॉर्पोरेट गवर्नर्स का अनुपालन सम्बन्धी प्रमाण–पत्र जारी किया जाता है –
(a) चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट
(b) कम्पनी सचिव
(c) दोनों में से कोई भी (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- बॉण्ड्स हो सकते हैं –
(a) शोधनीय
(b) अशोधनीय
(c) परिवर्तनीय
(d) ये सभी
- एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दावे प्रस्तुत किए जाते हैं –
(a) जिला उपभोक्ता फोरम
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग (✓)
(d) सिविल न्यायालय
- पूर्वाधिकारी अंशधारक को मताधिकार प्राप्त है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- सरकारी प्रतिभूतियां कहलाती हैं –
(a) ट्रेजरी बिल
(b) किसान विकास पत्र
(c) NHAI बॉण्ड्स
(d) ये सभी (✓)
- गैर प्रतिभूति निवेश है –
(a) पब्लिक प्रोवीडेण्ट फण्ड
(b) जीवन बीमा योजनाएँ
(c) डाकघर बचत योजनाएँ
(d) ये सभी (✓)
- “स्टॉक एक्सचेंज मूल रूप से स्वामित्व हस्तान्तरण का कार्य करता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- म्यूचुअल फण्ड उद्योग भारत में तेजी से है।
(a) घट रहा
(b) बढ़ रहा (✓)
(c) स्थिर
(d) इनमें से कोई नहीं
- स्टॉक एक्सचेंज के कार्यों में सम्मिलित नहीं है –
(a) स्वामित्व हस्तान्तरण
(b) पेन कार्ड बनवाना (✓)
(c) प्रतिभूतियों को बाजार प्रदान करना
(d) प्रतिभूतियों का मूल्यांकन
- स्टॉक एक्सचेंज निवेशकों को प्रोत्साहित करता है –
(a) बचत के लिए
(b) निवेश के लिए
(c) भविष्य के लिए पूँजी निर्माण
(d) ये सभी (✓)
- किसी भी नियामक के निर्णय के विरुद्ध अपील की जा सकती है
(a) Securities Appellate Tribunal (✓)
(b) Appellate Tribunal
(c) Central Appellate Tribunal
(d) इन सभी में
- NSE भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय स्टॉक एक्सचेंज है। यह पूर्ण स्वचालि इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटराइज्ड स्क्रीन पर आधारित व्यापार तन्त्र है।
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Related Post: –
MCQ of Securities Contract (Regulations) Act 1956
MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992
MCQ of Secondary Capital Market
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |