MCQ of Depositories Act 1996
MCQ of Depositories Act 1996: –
In this post is MCQ of Depositories Act 1996 and these MCQs are beneficial for commerce and Mcom and other stream students.
बहुविकल्पीय प्रश्न
नोट–सभी प्रश्नों के उत्तर काले मोटे (Bold Type में) सही विकल्प के रूप में दिए गए –
- निक्षेपागार कार्यनिवाहक है –
(a) समाशोधन गृह
(b) निक्षेपागार प्रतिभागी
(c) रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेन्ट्स
(d) ये सभी (✓)
- भारत सरकार द्वारा निक्षेपागार अधिनियम कब बनाया गया –
(a) सन् 1990
(b) सन् 1992
(c) सन् 1996 (✓)
(d) सन् 1999
(MCQ of Depositories Act 1996)
- निक्षेपागार का प्रमुख कार्य है –
(a) विनियोक्ताओं की प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखना (✓)
(b) विनियोक्ताओं के लेन-देन का हिसाब रखना
(c) विनियोक्ताओं के प्रतिभूति सम्बन्धी व्यवहारों का लेखा करना
(d) ये सभी
- निक्षेपागार प्रणाली के प्रमुख घटक हैं –
(a) निक्षेपागार
(b) निक्षेपागार सहभागी
(c) निर्गमकर्त्ता
(d) ये सभी (✓)
- “निक्षेपागार निवेशकर्त्ताओं के लिए प्रतिभूतियों का लेन–देन करने की सहूलि प्रदान करता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई न
- निक्षेपागार द्वारा निम्नलिखित सुविधा प्रदान की जाती है –
(a) प्रतिभूतियों की सुरक्षा
(b) अमूर्तिकरण
(c) पुनः मूर्तिकरण
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Depositories Act 1996)
- निक्षेपागार एवं विनियोक्ताओं के बीच ……… कार्य करता है।
(a) मध्यस्थ के रूप में (✓)
(b) एजेण्ट के रूप में
(c) सलाहकार के रूप में
(d) ये सभी
- निक्षेपागार अपने कार्य के माध्यम से करता है।
(a) एजेण्ट
(b) निक्षेपागार सहभागी (✓)
(c) स्कन्ध विपणि
(d) इनमें से कोई नहीं
- निक्षेपागार सहभागी निम्न शुल्क चार्ज करता है –
(a) व्यवहार शुल्क
(b) डीमैट एवं रीमैट शुल्क
(c) खाता खोलने एवं बन्द करने का शुल्क
(d) ये सभी (✓)
- NSDL का पूर्ण स्वरूप है –
(a) National Securities Depository Ltd (✓)
(b) Non-Securities Depository Ltd
(c) National Securities Deposit Ltd
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
- CDSL की स्थापना कब हुई थी –
(a) फरवरी, 1999 (✓)
(b) मार्च, 1999
(c) अप्रैल, 1999
(d) जुलाई, 1999
- भारत की प्रथम प्रतिभूति डिपॉजिटरी कौन–सी है –
(a) CDSL
(b) NSDL (✓)
(c) स्कन्ध विपणि
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- एक विनियोक्ता का Demat Account किस निक्षेपागार में खुलेगा यह कौन तय करता है –
(a) स्वयं निवेशक
(b) अंश दलाल (✓)
(c) सेवी
(d) रिजर्व बैंक
- NSDL की शुरुआत कब हुई थी –
(a) 8 नवम्बर, 1996 (✓)
(b) 8 दिसम्बर, 1996
(c) 8 अप्रैल, 1996
(d) 8 मार्च, 1996
(MCQ of Depositories Act 1996)
- NSDL के शेयर धारक में सम्मिलित है –
(a) Axis Bank
(b) SBI
(c) HDFC Bank
(d) ये सभी (✓)
- भारत में कुल कितनी डिपॉजिटरी उपलब्ध हैं –
(a) तीन
(b) चार
(c) दो (✓)
(d) एक
- NSDL का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है –
(a) कानपुर
(b) दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) मुम्बई (✓)
- CDSL की स्थापना किस वित्त मन्त्री द्वारा की गई थी –
(a) अरुण जेटली
(b) यशवंत सिन्हा (✓)
(c) जसवंत सिंह
(d) मनमोहन सिंह
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डीमैट खाता खुलवाने का शुल्क किस डिपॉजिटरी का काम है –
(a) NSDL
(b) CDSL (✓)
(c) दोनों बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
- डिपॉजिटरी एजेण्ट का प्रमुख कार्य होता है –
(a) शेयर संगृहीत करना
(b) ऋणपत्रों को संगृहीत करना
(c) बॉण्ड्स को संगृहीत करना
(d) ये सभी (✓)
- सेन्सेक्स की गणना विधि से की जाती है।
(a) बाजार संरचना
(b) बाजार पूँजीकरण (✓)
(c) बाजार विभक्तीकरण
(d) ये सभी
- डब्लू० डी०एम० से तात्पर्य है –
(a) होलसेल डेट मार्केट (✓)
(b) होलसेल डेट मनी
(c) होलसेल डेट मापन
(d) विंध्य डेट मनी
- डिपॉजिटरी पार्टिसिपेन्ट्स का अनुज्ञा पत्रद्वारा रद्द किया जा सकता है।
(a) सेबी द्वारा (✓)
(b) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(c) रिजर्व बैंक द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- एन०एस०ई० से तात्पर्य है –
(a) नेशनल स्टॉक अर्निंग
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (✓)
(c) नेशनल अंश एक्सचेंज
(d) इनमें से कोई नहीं
- प्रतिभूतियों के अमूर्तिकरण का अर्थ है –
(a) इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रतिभूतियों का धारण
(b) भौतिक रूप से प्रतिभूतियों का धारण
(c) प्रमाण पत्र रूप में प्रतिभूतियों का धारण (✓)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- डीमैटीरियलाइजेशन प्रक्रिया में भौतिक प्रमाण–पत्रों को ……..
(a) जला दिया जाता है
(b) डिफेस्ड किया जाता है।
(c) फाड़ दिया जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं। (✓)
- प्रतिभूतियों के अमूर्तिकरण की प्रक्रिया में सम्मिलित है –
(a) प्रतिभूति प्रमाप-पत्र रजिस्ट्रार के पास भेजना
(b) विनियोक्ता के खाते में जमा करना
(c) लाभ खाता खोलना
(d) उपर्युक्त सभी (✓)
- प्रतिभूतियों के निरूपीकरण का अर्थ है –
(a) किसी भी रूप में प्रतिभूतियों को धारण नहीं करना
(b) भौतिक रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना
(c) इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना (✓)
(d) प्रमाण पत्र रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डीमैट प्रक्रिया में प्रतिभूति प्रमाण पत्रों को –
(a) फाड़ दिया जाता है
(b) ठीक-ठाक रूप में रखा जाता है
(c) डिफेस्ड किया जाता है (✓)
(d) जला दिया जाता है
- डीमैट अनिवार्य है –
(a) प्रतिभूति धारण के लिए
(b) प्रतिभूति में व्यवहार के लिए (✓)
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) कतई अनिवार्य नहीं है
- सर्वोच्च डीमैट नियामक कहलाता है –
(a) NSDL
(b) CDSL (✓)
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
- रीमैटीरियलाइजेशन का अर्थ है –
(a) प्रतिभूतियों का पुनर्स्थापन
(b) धारण अधिकार को पुनर्जीवित करना
(c) प्रतिभूतियों को पुनः भौतिक रूप से प्राप्त करना
(d) खोये अधिकार को पुनः प्राप्त करना (✓)
- प्रतिभूति अधिनियम के अन्तर्गत मुम्बई स्कन्ध विपणि को मान्यता ……….. प्रदान की गई थी।
(a) 31 अगस्त, 1955
(b) 31 अगस्त, 1957 (✓)
(c) 31 अगस्त, 1959
(d) 31 अगस्त, 1961
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डीमैट प्रक्रिया अपनाने में तेजी का कारण है –
(a) अनिवार्यता का अनुपालन
(b) प्रतिभूतियों में व्यवहार
(c) इसके साथ जुड़े लाभ
(d) ये सभी (✓)
- डीमैट की विशेषता नहीं है –
(a) विक्रेता सुरक्षित है
(b) तीव्र सेटिलमेन्ट चक्र (✓)
(c) बैड डिलीवरी नहीं
(d) कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं
- डिपॉजिटरी पार्टिसिपेन्ट्स का लाइसेंस किसके द्वारा रद्द किया जा सकता है –
(a) रिजर्व बैंक द्वारा
(b) स्कन्ध विपणि द्वारा
(c) सेबी द्वारा (✓)
(d) केन्द्रीय सरकार द्वारा।
- निक्षेपागार पद्धति का दूसरा नाम है –
(a) स्क्रीपलैस व्यापार प्रणाली (✓)
(b) डिजिटल प्रणाली
(c) ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रणाली
(d) ये सभी
- भारत में निक्षेपागार पद्धति की आवश्यकता पड़ी –
(a) विदेशी निवेशकों की बढ़ती संख्या के कारण
(b) वित्तीय सम्पत्तियों में बढ़ते लेन-देन के कारण
(c) भौतिक प्रतिभूतियों के आदान-प्रदान में बढ़ती कठिनाइयों के कारण
(d) ये सभी
(MCQ of Depositories Act 1996)
- “NSDL एक वित्तीय संगठन कहलाता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- वर्तमान में भारतवर्ष में दोनों डिपॉजिटरी में कुल कितने डीमैट खाते हैं
(a) 3 करोड़ से अधिक (✓)
(b) 2 करोड़ से अधिक
(c) लगभग 3 करोड़
(d) इनमें से कोई नहीं
- डीमैट खाता खोलने के लिए कितने शेयर होने अनिवार्य हैं –
(a) 100 अंश
(b) 500 अंश
(c) शून्य अंश (✓)
(d) 800 अंश
- IPO शेयर क्रय करने के लिए डीमैट खाता है –
(a) ऐच्छिक
(b) अनिवार्य (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- “NSDL एक सार्वजनिक सीमित दायित्व वाली कम्पनी है।” यह कथन है –
(a) असत्य
(b) सत्य (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- V-SAT की Full Form बताइये –
(a) Very Small Aperture Tertimal (✓)
(b) Very Soon Aperture Tertimal
(c) Very Small Aperture Transfer
(d) इनमें से कोई नहीं
- प्रतिभूतियों के अमूर्तिकरण की प्रक्रिया में सम्मिलित हैं –
(a) प्रतिभूति प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रार के पास भेजना
(b) विनियोक्ता के खाते में जमा करना
(c) ट्रेडिंग खाता खोलना
(d) ये सभी (✓)
- साधारणतः विविधीकरण अर्थ है –
(a) विभिन्न प्रकार की अनेक सम्पत्तियों का क्रय
(b) 15 से अधिक प्रतिभूतियों का क्रय
(c) ट्रेजरी बिल्स का क्रय
(d) 15 से कम प्रतिभूतियों का आकस्मिक चयन (✓)
- पोर्टफोलियो में सम्मिलित हैं –
(a) स्टॉक मार्केट की प्रतिभूतियों
(b) स्थावर सम्पत्तियाँ
(c) बुलियन एवं पुरातत्त्व
(d) ये सभी (✓)
- निवेश सट्टा योग्य हैं –
(a) ऑप्शन
(b) फ्यूचर
(c) कॉमोडिटीज
(d) ये सभी (✓)
- सट्टेबाज का अर्थ है –
(a) जो कम्पनी के निष्पादन का मूल्यांकन करता है
(b) जो केवल निजी कोष का प्रयोग करता है
(c) जो ऊँचे प्रत्याय के ऊँची जोखिम स्वीकार करता है (✓)
(d) जो अफवाहों एवं बाजार पर
(MCQ of Depositories Act 1996)
- समता अंशों की विशेषता है –
(a) पूँजी का स्थायी स्रोत
(b) वोट देने का अधिकार
(c) प्रबन्ध में हिस्सा
(d) ये सभी (✓)
- अप्रत्यक्ष विनियोग माध्यम है –
(a) म्यूचुअल गोल्ड
(b) गोल्ड ETF (✓)
(c) समता अंश
(d) ऋणपत्र
- डीमैटीरियलाइजेशन प्रक्रिया में समय लगता है –
(a) 15 दिन
(b) 30 दिन (✓)
(c) 45 दिन
(d) 60 दिन
- इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखी गई प्रतिभूतियों को पुनः कागज–प्रमाणपत्रों के रूप में बदलने की प्रक्रिया को कहते हैं –
(a) रीमैटीरियलाइजेशन (✓)
(b) मैटरियलाइजेशन
(c) डिपॉजिटरी
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डिपॉजिटरी सेवाएं प्रदान की जाती हैं
(a) डीमैट खाता खोलना
(b) रीमैटीरियलाइजेशन सेवा
(c) इलेक्ट्रॉनिक प्रतिभूतियों का लेखा-जोखा रखना
(d) ये सभी (✓)
- CDSL में सीधे डीमैट खाता खोला जा सकता है यह कथन है –
(a) सत्य
(b) असत्य (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- एक निवेशक दूसरा डीमैट खाता भी खोल सकता है –
(a) हाँ (✓)
(b) नहीं
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- “डीमैट खाता खोलने के लिए बैंक विवरण आवश्यक होता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- डीमैट खाता संयुक्त नाम से खोला जा सकता है –
(a) हाँ (✓)
(b) नहीं
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- HUF खाता किसके नाम से खोला जा सकता है –
(a) वर्तमान कर्त्ता
(b) HUF पैन कार्ड धारक
(c) मृत कर्त्ता
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Depositories Act 1996)
- HUF खाते में नामांकन सुविधा दी जा सकती है –
(a) हाँ
(b) नहीं (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- क्या एक NRI को डीमैट खाता खोलने के लिए रिजर्व बैंक की अनुमति लेना आवश्यक है –
(a) हाँ
(b) नहीं (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- “भौतिक सम्पत्तियों को ही डीमैट खाते में डीमैटीरियलाइज्ड किया जाता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- डीमैट खाते में कितने नॉमिनी हो सकते हैं –
(a) दो
(b) तीन
(c) एक (✓)
(d) चार
(MCQ of Depositories Act 1996)
- पावर ऑफ अटॉर्नी धारक हो सकता है –
(a) एक व्यक्ति
(b) एक कम्पनी
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Depositories Act 1996)
- स्कन्ध विपणि में सूचीबद्ध प्रतिभूतियों का व्यापार होता है –
(a) डीमैट खाते के द्वारा (✓)
(b) ट्रेडिंग खाते के द्वारा
(c) लाभ-हानि खाते के द्वारा
(d) ये सभी
- डीमैटीरियलाइजेशन की प्रक्रिया क्या है –
(a) डीपी के साथ डीमैट खाता खोलना
(b) कागजी प्रमाण-पत्रों को निरस्त या रद्द करना
(c) सी०डी०एस०एल० सिस्टम में डीमैट निवेदन स्थापित करना
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डीमैटीरियलाइज्ड होने वाली प्रतिभूतियाँ हैं –
(a) ऋणपत्र
(b) म्यूचुअल फण्ड यूनिट
(c) सरकारी प्रतिभूतियों
(d) ये सभी (✓)
- निपटान संख्या में …… अक्षर होते है –
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7 (✓)
- निवेशक द्वारा अपनी प्रतिभूतियाँ के बदले ऋण लेने की प्रक्रिया को कहते है –
(a) रहन
(b) गिरवी (✓)
(c) उधार
(d) ये सभी
(MCQ of Depositories Act 1996)
- नक़ल लाभांश देने का कार्य कहलाता है –
(a) कॉपीराइट कार्य
(b) नकद कॉपीराइट कार्य (✓)
(c) गैर-नकद कॉपीराइट कार्य
(d) इनमें से कोई नही
- निम्नलिखित में से कौन–सा PSB NSDL में रखता है –
(a) केनरा बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Depositories Act 1996)
- नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड किसके द्वारा पदोन्नत किया जाता है –
(a) IDBI बैंक
(b) यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया (UTI)
(c) NSE
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Depositories Act 1996)
- निम्नलिखित में से कौन एक डिपॉजिटरी द्वारा आयोजित किया जाता है –
(a) शेयर
(b) डिबेंचर
(c) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(d) ये सभी (✓)
- डिपॉजिटरी की तुलना निम्नलिखित में से किस्से की जा सकती है –
(a) जीवन बीमा कम्पनियाँ
(b) सेबी
(c) बैंक (✓)
(d) NBFC’s
- BSE की CDSL में कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी है –
(a) 75.05%
(b) 50.05% (✓)
(c) 45.05%
(d) 60.05%
- CDSL की प्रारम्भिक पूंजी कितनी थी –
(a) 105 करोड़ लगभग (✓)
(b) 100 करोड़
(c) 500 करोड़
(d) 550 करोड़
- डीमैट खाते कितने प्रकार के होते है –
(a) नियमित डीमैट खाता
(b) रिपेट्रिएबल डीमैट खाता
(c) नॉन रिपेट्रिएबल डीमैट खाता
(d) ये सभी (✓)
- कोई भी कम्पनीशेयर बाजार में प्रारम्भिकनिर्गम इश्यू लाने के लिए किससे अनुमति लेगी –
(a) वित्त मंत्रालय
(b) स्कन्ध विपणि से
(c) सेबी से (✓)
(d) निवेशकों से
- स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए न्यूनतम कितनी राशि आवश्यक है –
(a) 10,000 रुपये
(b) 5,000 रुपये
(c) 50,000 रुपये
(d) कोई नुन्तं राशि फिक्स नहीं है (✓)
- देश की सबसे बड़ी आई०टी० (IT) कम्पनी कौन–सी है –
(a) इन्फोसिस (INFOSIS)
(b) टी०सी०एस० (TCS) (✓)
(c) विप्रो (WIPRO)
(d) एच०सी०एल० (HCL)
- CDSL एक अच्छी तरह से स्थापित बाजार बुनियादी ढाँचा संस्थान है, जिसके द्वारा प्रचारित किया जाता है –
(a) BSE (✓)
(b) NSE
(c) CSE
(d) SEBI
(MCQ of Depositories Act 1996)
- CDSL भारत की कौन–से नम्बर की डिपॉजिटरी नियामक है –
(a) प्रथम
(b) द्वितीय (✓)
(c) तृतीय
(d) चौथे
- NSDL क्या है –
(a) एक बैंक
(b) एक डिपॉजिटरी (✓)
(c) एक बीमा नियामक
(d) एक वित्तीय नियामक
- नवम्बर, 2020 तक कुल डीमैट खातों की संख्या थी –
(a) 3,03,02,586 (✓)
(b) 2,93,02,586
(c) 2,99,02,586
(d) 3,13,02,586
- स्टॉक बाजार में शेयर ट्रेडिंग की जा सकती है –
(a) ऑफलाइन
(b) ऑनलाइन
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- “NSDL और CDSL प्रत्यक्ष डीमैट खाता खोल सकते हैं।” यह कथन है –
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) ये सभी (✓)
- इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए भी निवेशक का अनिवार्य है –
(a) डीमैट खाता (✓)
(b) ट्रेडिंग खाता
(c) वित्तीय विवरण
(d) ये सभी
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डीमैट खाते की विशेषताएं हैं –
(a) सुरक्षित स्थानान्तरण
(b) तेज प्रक्रियाएँ
(c) कॉर्पोरेट लाभ
(d) ये सभी (✓)
- डीमैट खाते लाभ है –
(a) जोखिम में कमी
(b) कम लागत
(c) तत्काल लेन-देन
(d) ये सभी (✓)
- डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजात होते हैं –
(a) बैंक पासबुक विवरण अन्तिम 3 माह का
(b) आधार कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेन्स
(c) पैन कार्ड
(d) उपर्युक्त सभी (✓)
- डीमैट खाता खोलने से सम्बन्धित शुल्क है –
(a) खाता खोलने की फीस
(b) वार्षिक रख-रखाव शुल्क
(c) लेन-देन शुल्क
(d) ये सभी (✓)
- “वर्तमान प्रतिभूति स्वामी भौतिक रूप में रखने आवश्यकता यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमे से कोई नही
- ‘निक्षेपागार सहभागियों के साथ मिलकर बाजार सहभागियों के सम्पर्क में रहता है।” यह कथन है –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमे से कोई नही
(MCQ of Depositories Act 1996)
- डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट होता है –
(a) डिपॉजिटरी एजेंट
(b) डिपॉजिटरी मध्यस्थ
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमे से कोई नही
- लोअर सर्किट में कारोबार कितने समय के लिए रोक दिया जाता है –
(a) 45 मिनट (✓)
(b) 30 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 60 मिनट
- सर्किट फिल्टर की अधिकतम सीमा होती हैं –
(a) एक दिन में 5%
(b) एक दिन में 10%
(c) एक दिन में 20% (✓)
(d) इनमें से कोई नही
- ऊपर सर्किट कब लगता है –
(a) शेयर में माँग अधिक और विक्रय करने वाले कम होते है
(b) शेयर में केवल खरीदार ही रह जाते हैं (✓)
(c) शेयर में केवल बेचने वाले ही रह जाते है
(d) ये सभी
- लोअर सर्किट कब लगता है –
(a) जब बाजार में केवल बेचने वाले ही हो (✓)
(b) जब बाजार में बहुत गिरावट हो
(c) जब बाजार क्रय-विक्रय करने वाले बहुत आधिक हों
(d) इनमें से कोई नहीं
- CDSL की मुख्य विशेषताएँ हैं –
(a) ऑनलाइन निक्षेपागार
(b) अभिलेखों
(c) न्यूनतम फीस
(d) ये सभी (✓)
- निक्षेप व्यवस्था के प्रमुख घटक में सम्मिलित नहीं है –
(a) निक्षेपागार
(b) विभौतिकीकरण प्रक्रिया
(c) जमाकर्त्ता साझेदार
(d) आधार कार्ड (✓)
Related Post: –
MCQ of Securities Contract (Regulations) Act 1956
MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992
MCQ of Secondary Capital Market