Management Accounting Standard Costing Overhead Variance

Management Accounting Standard Costing Overhead Variance

hello dear student in this article we are discuss you about a most important topic in bcom’s third year subject that name is management accounting in this subject we are discuss a most beautiful topic that name is standard costing overhead Variance in the starting we understand what is the overhead costing.

Overhead Costing Variance

उपरिव्ययों के अंतगर्त कारखाना, कार्यालय, विक्रय एंव वितरण से सम्बंधित सभी अप्रत्यक्ष व्ययों को शामिल किया जाता है | उपरिव्यय लागत विचरण हमें यह जानकारी प्रदान करते है की प्रमाप उपरिव्ययों की रकम तथा वास्तविक उपरिव्ययों की रकम में कितना अंतर है तथा उक्त अंतर के क्या कारण है विचरण विश्लेषण के अध्यन हेतु उपरिव्ययों को मुख्य रूप से दो भागो में बांटा जा सकता है –
(अ) परिवर्तनशील उपरिव्यय विचरण,
(ब) स्थायी उपरिव्यय विचरण |

परिवर्तनशील उपरिव्यय विचरण ( Variable Overhead Variance)

परिवर्तनशील उपरिव्यय विचरण सामग्री एंव श्रम लगत विचरण के सामान ही होते है क्योंकि परिवर्तनशील उपरिव्ययों का भी उत्पादन की मात्र के साथ सीधा सम्बन्ध होता है | उत्पादन की मात्र चाहे जितनी भी हो परन्तु प्रति इकाई परिवर्तनशील उपरिव्यय लगत अपरिवर्तित ही रहती है अर्थात प्रत्येक उत्पादन- स्तर पर प्रति इकाई परिवर्तनशील उपरिव्ययलगत एक सामान ही रहती है | वस्तुत: यह विचरण वास्तविक उत्पादन हेतु वसूल किये गये उपरिव्यय (Recovered Overhead) अथवा प्रमाण परिवर्तनशील उपरिव्यय तथा वास्तविक उपरिव्ययों के अंतर को दर्शाता है |

download pdf link is below.

Management of Accounting Standard Costing Overhead Variance

 


Al Chapter of management accounting

 

Follow me at social plate Form

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Open chat
1
Scan the code
Hello
Can We Help You?