MCQ of Primary Capital Market
MCQ of Primary Capital Market: –
In this post is MCQ of Primary Capital Market and these MCQs are beneficial for commerce and Mcom and other stream students.
बहुविकल्पीय प्रश्न
[नोट–सभी प्रश्नों के उत्तर काले मोटे (Bold Type में) सही विकल्प के रूप में दिए गए है]
- प्राथमिक बाजार वह बाजार है जिसमें –
(a) नई प्रतिभूतियों को निर्गमित किया जाता है
(b) प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय किया जाता है
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
- ऐसा बाजार जहाँ नयी प्रतिभूतियों में व्यवहार किया जाता है, कहलाता है –
(a) प्राथमिक बाजार (✓)
(b) द्वितीयक बाजार
(c) विक्रय बाजार
(d) क्रय बाजार
- भारत में प्राथमिक व द्वितीयक बाजारों का नियन्त्रण है –
(a) सेबी का (✓)
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) रिजर्व बैंक का
(d) इरडा का
- मुम्बई में पहला संगठित स्टॉक एक्सचेंज स्थापित हुआ –
(a) सन् 1875 में (✓)
(c) सन् 1876 में
(b) सन् 1872 में
(d) सन् 1870 में
- प्राथमिक बाजार में सेबी की भूमिका है –
(a) मर्चेण्ट बैंकर्स का पंजीयन करना
(b) मुख्य संस्थाओं का पंजीयन करना
(c) प्रविवरण के स्वरूप में सुधार करना
(d) ये सभी (✓)
- प्राथमिक बाजारों में शेयरों की सम्पत्ति जो नयी प्रतिभूतियों को बेचना आसान बनाती है को निम्नलिखित में से किसके रूप में माना जाता है –
(a) पूँजी प्रवाह
(b) तरलता में कमी
(c) तरलता में वृद्धि (✓)
(d) बड़े फण्ड
- मुद्रा बाजार जहाँ ऋण और शेयरों का कारोबार होता है और परिपक्वता अवधि एक वर्ष से अधिक होती है निम्न में से किसके रूप में वर्गीकृत किया जाता है –
(a) छोटी अवधि के बाजार
(b) पूँजी बाजार (✓)
(c) लम्बी अवधि के बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं
- पूँजी बाजार में व्यापारिक उपकरणों के प्रमुख आपूर्तिकर्त्ता निम्नलिखित में से कौन है –
(a) तरल निगम
(b) निर्माण निगम
(c) सरकार और निगम (✓)
(d) बाह्य निगम
- एक कम्पनी प्राथमिक बाजार के माध्यम से पूँजी जुटा सकती है –
(a) समता अंश
(b) पूर्वाधिकार अंश
(c) डिबेंचर
(d) ये सभी (✓)
- निम्नलिखित में से कौन पूँजी बाजार का घटक है –
(a) समता बाजार
(b) ऋण बाजार
(c) व्युत्पन्न बाजार
(d) ये सभी (✓)
- निम्नलिखित में से कौन–सा भागीदार पूंजी बाजार का प्रतिनिधित्व करता है –
(a) विकास बैंक
(b) वाणिज्यिक बैंक
(c) स्टॉक एक्सचेंज
(d) ये सभी (✓)
- पूँजी बाजार में कारोबार करने वाले उपकरण हैं –
(a) बॉण्ड्स
(b) इक्विटी शेयर व पूर्वाधिकार शेयर
(c) डिबेंचर
(d) ये सभी (✓)
- सेवी के बारे में कौन–सा कथन सही नहीं है –
(a) वर्तमान में यह एक वैधानिक निकाय है
(b) सेबी का प्रबन्धन 6 सदस्यों द्वारा किया जाता है
(c) सेबी के अध्यक्ष की नियुक्ति केन्द्रीय सरकार द्वारा होती है
(d) वर्तमान में यह एक गैर–वैधानिक निकाय है (✓)
- एक कम्पनी के लिए पूँजी निर्माण में प्राथमिक बाजार की भूमिका है –
(a) तुच्छ
(b) उदासीन
(c) सार्थक (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के मुख्य पक्षकार होते हैं –
(a) निर्गमन कम्पनी
(b) सिन्डीकेट सदस्य
(c) बुक रनर
(d) ये सभी (✓)
- बुक बिल्डिंग निर्गम का आकार कर दिया जा सकता है –
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 75% OR 100% (✓)
- अधिकार अंश के आवेदन करने के लिए अंश धारक को समय दिया जाता है –
(a) न्यूनतम 15 दिन व अधिकतम 30 दिन (✓)
(b) न्यूनतम 7 दिन व अधिकतम 15 दिन
(c) न्यूनतम 14 दिन व अधिकतम 20 दिन
(d) इनमें से कोई नहीं
- सार्वजनिक निर्गमन (पब्लिक इश्यू) सम्बन्धित नियामक एजेन्सी है –
(a) सेबी
(b) स्कन्ध विपणि
(c) रिजर्व बैंक
(d) ये सभी (✓)
- भारत में प्रतिभूतियाँ निर्गमित करने की विभिन्न विधियाँ हैं –
(a) प्रविवरण द्वारा सार्वजनिक निर्गमन
(b) अधिकार निर्गमन द्वारा
(c) बुक बिल्डिंग द्वारा
(d) ये सभी (✓)
- अंश मूल्य के लिए निम्न में से कौन–सा महत्त्वपूर्ण निर्धारक है –
(a) समय
(b) प्रत्याय (✓)
(c) बीटा
(d) विकास दर
- एक अंश का अन्तर्निहित मूल्य …… पर आधारित होता है जिसे एक विनियोजक भविष्य में प्राप्त करने की अपेक्षा रखता है –
(a) लाभांश (✓)
(b) पूँजी लाभ
(c) नकद प्रवाह
(d) ब्याज
- समता अंश निम्न में किस वर्ग में आते हैं –
(a) प्राथमिक प्रतिभूतियों में
(b) द्वितीयक प्रतिभूतियों में
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- भारत में प्रतिभूति बाजार को संचालित करने का दायित्व निम्न में से किसका नहीं है –
(a) सेबी
(b) निगमीय मामलों का मन्त्रालय (✓)
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(d) स्टॉक एक्सचेंज
- एक कम्पनी के लिए पूँजी सृजित करने के लिए प्राथमिक बाजार की भूमिका है –
(a) अमहत्त्वपूर्ण
(b) तटस्थ
(c) महत्त्वपूर्ण (✓)
(d) कह नहीं सकते
- प्राथमिक बाजार का निम्न में से कौन–सा कार्य है –
(a) मर्चेन्ट बैंकरों की नियुक्ति करने का
(b) रजिस्ट्रार एवं हस्तान्तरण एजेण्ट की नियुक्ति करने का
(c) निर्गम के बैंकर की नियुक्ति करने का
(d) ये सभी (✓)
- एक कम्पनी की वित्तीय सूचना देने का कौन सा स्रोत नहीं है –
(a) कम्पनी रिपोर्ट
(b) वार्षिक साधारण सभा
(c) कम्पनी मामलों का मन्त्रालय (✓)
(d) कम्पनी का प्रविवरण
- प्राथमिक बाजार में प्रतिभूतियों के विक्रय का कौन–सा तरीका निम्न में से नहीं है –
(a) प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव
(b) स्टॉक एक्सचेंज में विक्रय (✓)
(c) विक्रय का प्रस्ताव
(d) अधिकार निर्गमन
- एक कम्पनी द्वारा कोषों को एकत्रित करने का प्रचलित एवं सरल तरीका है –
(a) ग्रे-बाजार
(b) सार्वजनिक निर्गमन (✓)
(c) अधिकार निर्गमन
(d) स्टॉक विकल्प
- जो अंश की कीमतों में कमी की अपेक्षा रखता है, जाना जाता है –
(a) तेजड़िया
(b) मन्दड़िया (✓)
(c) दलाल
(d) बैकर
- अंश दलाल सदस्य होते हैं –
(a) सेबी के
(b) स्कन्ध विपणि के (✓)
(c) सरकार के
(d) रिजर्व बैंक के
- स्टॉक एक्सचेंज में प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने का तात्पर्य –
(a) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का क्रय
(b) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का विक्रय
(c) एक्सचेंज में प्रतिभूतियों का क्रय–विक्रय दोनों (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- यदि मूल्य अर्जन अनुपात 14 तथा अंश का बाजारी मूल्य 84 रुपये है तो प्रति अंश उपार्जित आय क्या होगी –
(a) 12
(b) 6 (✓)
(c) 1176
(d) इनमें से कोई नहीं
- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) की स्थापना कब हुई थी –
(a) सन् 1964 (✓)
(b) सन् 1955
(c) सन् 1969
(d) सन् 1972
- NBFC का पूरा नाम है –
(a) Non-Banking Financial Corporation (✓)
(b) Non-Banking Fund Company
(c) National Banking Finance Corporation
(d) Non-Banking Finance Companies
- प्रतिभूति में सम्मिलित है –
(a) अंश
(b) स्टॉक
(c) ऋणपत्र
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Primary Capital Market)
- स्टॉक एक्सचेंज सम्बन्धी विधान में सम्मिलित है –
(a) प्रतिभूति अनुबन्ध विनियमन अधिनियम, 1956
(b) कम्पनी अधिनियम, 1956
(c) सेवी अधिनियम, 1992
(d) ये सभी (✓)
- अगर ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो प्राथमिकता स्टॉक की कीमत –
(a) बढ़ेगी (✓)
(b) प्रभावित नहीं होगी
(c) गिरेगी
(d) बढ़ भी सकती है या गिर भी सकती है
- निम्नलिखित में से कौन–सी एक मुद्रा बाजार की प्रतिभूति नहीं है –
(a) ट्रेजरी बिल
(b) नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (✓)
(c) जमा का प्रमाण-पत्र
(d) वाणिज्यिक प्रपत्र
- शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेन्ट है –
(a) पेन कार्ड (✓)
(b) अंश दलाल का चुनाव
(c) बैंक खाता
(d) डीमैट खाता
- इन्द्रा डे ट्रेडिंग कहलाती है –
(a) एक ही दिन में अंश खरीदना व बेचना (✓)
(b) एक दिन में सिर्फ अंश खरीदना
(c) एक दिन में सिर्फ अंश बेचना
(d) ये सभी
(MCQ of Primary Capital Market)
- निम्नलिखित में से स्कन्ध बाजार में ट्रेडिंग के प्रकार हैं –
(a) इन्ट्रा-डे ट्रेडिंग
(b) स्कैल्पर ट्रेडिंग
(c) स्विंग ट्रेडिंग
(d) ये सभी (✓)
- शेयर कितने प्रकार के होते हैं –
(a) 2
(b) 3 (✓)
(c) 4
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Primary Capital Market)
- सूचकांक बाजार की वास्तविक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं –
(a) सत्य (✓)
(b) असत्य
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- शेयर होते हैं –
(a) समता अंश
(b) पूर्वाधिकारी अंश
(c) डी०वी०आर० अंश
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Primary Capital Market)
- शेयर की कीमत निर्भर करती है –
(a) मांग पर
(d) ये सभी
(c) माँग व पूर्ति दोनों पर (✓)
(b) पूर्ति पर
- शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितने प्रकार के खातों की आवश्यकता पड़ती है –
(a) ट्रेडिंग खाता
(b) डीमैट खाता
(c) बचत बैंक खाता
(d) ये सभी (✓)
- डीमैट खाता का दूसरा नाम है –
(a) Share Depository Account (✓)
(b) Bank Trading Account
(c) Equity Trading Account
(d) इनमें से कोई नहीं।
(MCQ of Primary Capital Market)
- शेयर बाजार में पैसे कमाने का तरीका है –
(a) लाभांश द्वारा
(b) शेयर वैल्यू प्रोथ द्वारा
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- अमेरिका का शेयर सूचकांक कहलाता है –
(a) डाओ जोन्स (✓)
(b) निक्की
(c) हांगसेग
(d) एस० एण्ड पी०
- विश्व का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कहलाता है –
(a) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (अमेरिका) (✓)
(b) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज (भारत)
(c) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (जापान)
(d) लंदन स्टॉक एक्सचेंज (ब्रिटेन)
- एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है –
(a) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज (✓)
(b) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (दिल्ली)
(c) पटना स्टॉक एक्सचेंज
(d) अहमदाबाद स्टॉक एक्सचेंज
(MCQ of Primary Capital Market)
- भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई –
(a) सन् 1991 (✓)
(b) सन् 1996
(c) सन् 1992
(d) सन् 1995
- बॉण्ड फेस वैल्यू से कम मूल्य पर जारी किया जाता है –
(a) डीप डिस्काउण्ट (✓)
(b) कॉर्पोरेशन बॉण्ड
(c) टैक्स सेविंग
(d) शून्य कूपन
- ISIN से तात्पर्य है –
(a) इण्डियन सिक्योरिटी आईडेन्टीफिकेशन नम्बर
(b) इण्टरनेशनल स्टॉक आईडेन्टीटिटी नम्बर
(c) इण्टरनेशनल सिक्योरिटी आइडेन्टीफिकेशन नम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं
- एम०सी०एक्स० सम्बन्धित है –
(a) बी०एस०ई० सूचकांक से
(b) एन०एस०ई० सूचकांक से
(c) कोमोडिटी एक्सचेंज (✓)
(d) ये सभी
- कौन–सी प्रतिभूति विमोचन योग्य नहीं होती है –
(a) समता पूँजी (✓)
(b) ऋणपत्र
(c) पूर्वाधिकारी अंश
(d) संचयी पूर्वाधिकार अंश
(MCQ of Primary Capital Market)
- प्राथमिक बाजार में सेबी की भूमिका है —
(a) प्रविवरण के स्वरूप में सुधार करना
(b) मुख्य संस्थाओं का पंजीयन करना
(c) मर्चेण्ट बैंकर्स का पंजीयन करना
(d) सभी (✓)
- स्कन्ध विपणि का कार्य पूँजी को ……….. प्रदान करता है –
(a) तरलता (✓)
(b) गति
(c) विराम
(d) आकार
(MCQ of Primary Capital Market)
- अंश मूल्य के लिए निम्न में से कौन–सा महत्त्वपूर्ण निर्धारक है –
(a) समय
(b) प्रत्याय
(c) बीटा (✓)
(d) विकास दर
- मि० पीयूष ने ₹ 100 एक स्टॉक खरीदा उसे ₹98 में दिया। धारण अवधि के दौरान उसे ₹5 का लाभांश प्राप्त हुआ। उसकी धारण अवधि प्रत्याय होगी –
(a) 2%
(b) 3% (✓)
(c) 1.5%
(d) इनमें कोई
- सेबी अधिनियम, 1992 का मुख्य उद्देश्य किसके हितों की रक्षा करना है –
(a) लेनदार
(b) निवेशक (✓)
(c) निदेशक
(d) ये सभी
- पूँजी बाजार ……………… में व्यापार को शामिल करता है –
(a) केवल स्टॉक
(b) केवल बॉण्ड
(c) स्टॉक और ब्राण्ड (✓)
(d) इनमें से कोई नही
- निम्नलिखित में मुद्रा बाजार के साधन कौन–सा/से है –
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) ट्रेजरी बिल
(c) बैंकर की स्वीकृति
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Primary Capital Market)
- निम्नलिखित से कौन–सा साधन पूँजी बाजार नहीं है –
(a) बॉण्ड
(b) ऋणपत्र
(c) अंश
(d) कॉमर्शियल पेपर्स (✓)
- मुद्रा बाजार के भीतर ……………… के भीतर परिपक्व होते है –
(a) एक सप्ताह
(b) एक महीना
(c) माह
(b) 1 वर्ष (✓)
- मुद्रा बाजार की क्या विशेषताएँ है –
(a) यह फण्ड टर्म मार्केट है
(b) एक तक की परिपक्वता अवधि है
(c) लेन-देन
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Primary Capital Market)
- निम्नलिखित से कौन कैपिटल मार्केट रेगुलेटर है –
(a) सेबी (✓)
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) ये सभी
- पूँजी बाजार के प्रकार क्या है –
(a) प्राथमिक बाजार
(b) द्वितीयक बाजार
(c) दोनों (a) (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नही
- KOSPI किस देश का सूचकांक है –
(a) जापान
(b) द्वितीयक बाजार
(c) दक्षिण कोरिया (✓)
(d) फ्रांसा
- निम्न में से कौन-सी एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी नही है –
(a) CRISHIL
(b) ICRA
(c) NIKKI (✓)
(d) CARE
- CIBIL किस देश की क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी है –
(a) जापान
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) भारत
- पूँजी बाजार की क्या विशेषताएँ हैं –
(a) सम्बी अवधि के निवेशों का सौदा किया जाता है
(b) एजेण्टों की आवश्यकता होती है
(c) यह सरकारी नियमों और विनियमों द्वारा नियन्त्रित किया जाता है
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Primary Capital Market)
- 2 और 14 दिनों के बीच की अवधि के लिए उधार ली या दी जाने वाली राशि क्या कहलाती है –
(a) कॉल मनी
(b) टर्म मनी
(c) नोटिस मनी (✓)
(d) फॉरवर्ड मनी
- भारतीय मुद्रा बाजार में ……. केन्द्रीय भूमिका निभाता है क्योंकि यह मुद्रा बाजार को नियमित और नियन्त्रित करता है।
(a) सेवी
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) रिजर्व बैंक
(d) वित्त सचिव
- पूँजी बाजार में क्या हैं –
(a) ब्याज दर स्वैप और रेडी फॉरवर्ड कॉन्ट्रेक्ट
(b) कॉल मनी और ट्रेजरी बिल
(c) स्कन्ध विपणि (✓)
(d) ट्रेजरी बिल
- पोर्टफोलियो संरचना में…………..सम्मिलित है –
(a) अचर सम्पतियाँ
(b) स्टॉक मार्केट की प्रतिभूतियों (✓)
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
- निवेश वातावरण में शामिल है –
(a) उद्योग का अध्ययन
(b) फर्म का अध्ययन
(c) अर्थव्यवस्था का अध्ययन
(d) ये सभी (✓)
- रेपो रेट का दूसरा नाम है –
(a) बेस रेट (✓)
(b) जमा-दर
(c) रि-पर्चेज दर
(d) इनमें से कोई नहीं
(MCQ of Primary Capital Market)
- कौन–सी प्रतिभूति विमोचन योग्य नहीं होती है –
(a) ऋणपत्र
(b) समता पूँजी (✓)
(c) पूर्वाधिकारी अंश
(d) संचयी पूर्वाधिकारी अंशा
- समता अंशों की विशेषता है –
(a) पूँजी का स्थायी स्रोत
(b) प्रबन्ध में हिस्सा
(c) वोट देने का अधिकार
(d) ये सभी
- IPO ग्रेडिंग ऐच्छिक है –
(a) सत्य
(b) असत्य (✓)
(c) सन्देहात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
- जीवन बीमा एवं बीमा कम्पनियों लिए नियमन एवं नियन्त्रण किसके द्वारा किया जाता है –
(a) RBI
(b) IRDA (✓)
(c) SBI
(d) SEBI
- भारत में एक्सचेंज का बाजार स्वरूप है –
(a) Captive Market
(b) Oligopolistic Market (✓)
(c) Monopolistic Market
(d) Perfect Market
- कौन–सा एक्सचेंज का कार्य नहीं है –
(a) फॉरवर्ड ट्रेडिंग
(b) तरलता प्रदान करना
(c) स्वामित्व
(d) इनसाइडर ट्रेडिंग (✓)
- डिस्काउण्ट फाइनेन्स हाउस इण्डिया संवर्द्धित करने उद्देश्य क्या है –
(a) मुद्रा बाजार की स्म्पात्तियों में घटते हुए व्यवहारों कारण
(b) बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में वृध्दि के कारण
(c) मुद्रा बाजार की सम्पत्तियों में बढ़ते हुए व्यवहारों के कारण (✓)
(d) वित्त व्यवस्था में सुधार के कारण
- NSE की स्थापना प्रमुख उद्देश्य था –
(a) क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंजों का विखण्डन दूर करना
(b) राष्ट्रीय स्तर पर व्यवहार अवसर की उपलब्धि
(c) आधुनिकीकरण द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों में सुधार लागू करना
(d) ये सभी
- पूँजी बाजार की विशेषता है –
(a) अंशों में सौदे
(b) खुदरा ऋण के सौदे
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(b) ये सभी
(MCQ of Primary Capital Market)
- निम्नलिखित में से कौन–सा कदम प्रतिभूतियों के व्यवहार से सम्बन्धित है –
(a) दलाल की नियुक्ति
(b) प्रतिभूति का चुनाव
(c) खरीद समय का निधारण करना
(d) ये सभी (✓)
- विनियोग अर्थ किसी धन के कोष को किसी ……………… में लगाना।
(a) सम्पत्ति (✓)
(b) दायित्व
(c) दोनों (a) (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
- वर्तमान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष का नाम है –
(a) अजयत्यागी
(b) यू०के० सिन्हा
(c) गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी (✓)
(b) यू०के० सिन्हा
- Multi Commodity Exchange of India Ltd. (MCX) का मुख्यालय स्थित है –
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई (✓)
(c) कानपुर
(d) अहमदाबाद
(MCQ of Primary Capital Market)
- निम्न में से कौन–सा ग्रेड इश्यू के सशक्त आधार को प्रकट करता है –
(a) ग्रेड 2
(b) ब्रेड 3
(c) ग्रेड 4
(d) ग्रेड 5 (✓)
- MCX किससे सम्बन्धित है –
(a) स्कन्ध बाजार
(b) वस्तु विपणि
(c) सेवा बाजार (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- बॉण्ड्स निम्न में से कौन–से प्रकार के होते हैं –
(a) बिना ब्याज वाले बॉण्ड्स
(b) अशोधनीय बॉण्ड्स (✓)
(c) परिवर्तनीय बॉण्ड्स
(d) वारण्ट के साथ निर्गमन
- विनियोग प्रबन्ध का उद्देश्य है –
(a) कर के भार में कमी (✓)
(b) मुद्रा प्रसार में कमी
(c) पर्याप्त धन की प्राप्ति
(b) मुद्रा प्रसार में कमी
- स्कन्ध मध्यस्थ का अन्य नाम है –
(a) प्रतिभूति विश्लेषणकर्त्ता
(b) पंजीकृत प्रतिनिधि (✓)
(c) विशेषज्ञ
(d) पोर्टफोलियो प्रबन्धक
(MCQ of Primary Capital Market)
- कम्पनी के सिंकिंग फण्ड प्रावधानों के अन्तर्गत सिंकिंग फण्ड को कौन चलाता है –
(a) लेनदार
(b) अंशधारी
(c) निर्गमनकर्त्ता (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
- आपके द्वारा क्रय किए गए अंश आपको डीमैट खाते में जमा किए जाते हैं सामान्यत: ……….
(a) व्यवहार वाला दिन +3 दिन
(b) व्यवहार वाला दिन + 2 दिन
(c) व्यवहार वाला दिन + 1 दिन
(d) ये सभी (✓)
- प्राथमिक बाजार के बिचौलिए कहलाते हैं –
(a) मर्चेण्ट बैंकर
(b) अण्डरराइटर्स
(c) शेयर ट्रान्सफर एजेण्ट
(d) ये सभी (✓)
(MCQ of Primary Capital Market)
- FPI का पूर्ण रूप है –
(a) Foreign Portfolio Investor (✓)
(b) Firm Portfolio Investor
(c) Foreign Portfolio Income
(d) First Portfolio Investor.
- विदेशी निवेशकों द्वारा भारत में स्कन्ध विपणि में निवेश किया जा सकता है –
(a) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश द्वारा
(b) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक द्वारा
(c) दोनों (a) व (b) (✓)
(d) इनमें से कोई नहीं
Related Post: –
MCQ of Securities Contract (Regulations) Act 1956
MCQ of Securities and Exchange Board of India Act 1992
MCQ of Secondary Capital Market
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |