Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

172000 शिक्षामित्रो का समायोजन रदद्  2017

 Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

172000 शिक्षामित्रो का समायोजन रदद्  2017

Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017  : उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विधालयो में सहायक शिक्षाको की भर्ती ओर समायोजन के मामले में शिक्षामित्रो को  सुप्रीमकोर्ट ने एतहासिक फैसला सुनाया है  जहा 172000 शिक्षामित्रो को  अभी कोई भी फैसला नही हुआ है वही हाई कोर्ट ने 165000 सहायक शिक्षाक के तोर पे समायोजन रद्द को सही बताया है हलाकि शिक्षाको को शिक्षा लेकरं दोबरा भर्ती में भाग लेने का मोका  दिया जायगा दूसरी और कोर्ट ने टीईटी के बजाए एकडमिक मेरिट के आधार पर भर्ती हुए सहायकशिक्षाको राहतं  मिली कोर्ट ने यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के वकील राकेश मिश्रा की ये दलील  स्वीकार कर ली है कोर्ट ने आदेश दिया है की टीईटी फायनल करता ही शिक्षाक का पद दोबारा मिल जायगी कोर्ट  ने साफ कहा है की टीईटी कि अंतिम  म्रेड तक नियुक्ति हुई शिक्षाको को नही छेड़ा जायगा जिनकी  शंकया 66655 है इन शिक्षाको की भर्ती रद नह नही होगी इलहाबाद कोर्ट ने ये भर्ती रद करने का फेसला 25 सितम्बर 2015 को ही कर दिया है  तथा हाई कोर्ट ने ये फेसला पे अब सही बताता है और इसपे अपना फेसला सुनाया है |



Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017 distric wise : 

जिले में कितने शिक्षामित्रो का समायोजन रदद्

क्रम जिला संख्या
1. मेरठ 1100
2. मुज्फनगर 2400
3. बागपत 420
4. हापुड़ 750
5. समली 1320
6. गाज़ेबाद 980
7. बुलंदशहर 748
8. हाथरस 922
9. अलीगढ़ 1154
10. आगरा 1020
11. मथुरा 1322
12. फिरोजाबाद 888
13. फरुल्खाबाद 796
14. एटा 910
15. मेंनपुरी 1123
16. इटावा 743
17. कासगंज 856
18. कनोज 1065
19. उंननव 761
20. सीतापुर 1004
21. रायबरेली 902
22. लखनऊ 3211
23. कानपूर देहात 1265
24. कानपूर नगर 980
25. इलहाबाद 2627
26. सारहनपुर 921
27. अमरोहा 622
28., गजरोला 410
29. मुरादाबाद 1309
30. बरेली 879
31. बादा 1002
32. बस्ती 854
33. फतेहपुर 965
34. झासी 422
35. मथुरा 652

 




Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

 

डीएम् सम्बर के सामने ही शिक्षाक मंत्री हुए बेहोस

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अपील के बाद हई कोर्ट ने टीईटी की मेरिट के आधार पर भर्ती हुए सहायकशिक्षाको को  कोई खतरा नही है जबकि जिनका नाम मेरिट नाम नही  आय गा उन्हें अपने पद नही मिलेगा इस बात को सुनकर दो शिक्षाको को पड़ा हार्टअटेक और योगी जी न कहा है के सरकार सुप्रीमकोर्ट  के आदेश पे ही आगे बड़ेगी  और इस विषय पे बैठक की जायगी तथा बिना टीईटी कि मरिट में नाम के बिना कोई भी  शिक्षाको नही रखा जायगा

 

Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

शिक्षको की हड़ताल    (Teachers strike)

Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017
Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

इस मामले को सुनकर शिक्षाको ने हड़ताल कर रखी है हर जिले के शिक्षक हड़ताल और धेरने पे बेठे है तथा कई शिक्षाको को तो यह खबर सुनकर बड़ा जटका लगा है और दो शिक्षाको का हार्टअटेक भी पड़ गया है इस मामले में योगी जी ने साफ साफ कह दिया है जो सुप्रीमकोर्ट का फेसला है वो ही मान्य होगा बिना टीईटी  को पास किये कोई भी शिक्षाक का पद नही मिलेगा जिसकी वजह से मुजफ्फरनगर के  79 विधालय बद रहे तथा इसका प्रभाव विधार्थियों की शिक्षा पर भी पड़ा है सबसे जादा लखनऊ में शिक्षाक हड़ताल पे है  इस मामले में कही जगहा पुलिस को लाटी भी चलनी पड़ी

TET पास अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार, ‘नौकरी दो या फांसी दो UPTET समायोजन निरस्त होने के बाद से एक तरफ जहां समायोजित सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों ने आन्दोलन छेड़ रखा है तो वहीं अब बीएड/ TET पास संघर्ष मोर्चा भी अपने हक के लिए मैदान मंट उतर चुका है। सोमवार को TET पास अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। हाथ में ‘नौकरी दो या फांसी दो’ का बैनर लिए अभ्यर्थियों ने साफ संकेत दे दिया कि अब वह अपनी लड़ाई कोऔर तेज करेंगे।डीएम कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 25 जुलाई को दिए गए आदेश में यूपी सरकार को सात जुलाई 2012 को जारी किए 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को वैध घोषित कर बेसिक नियमावली के15वें व 16वें संशोधन को भी वैध कर दिया है। इस विज्ञापन में बीएड व TET 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका पूरा ब्यौरा सरकार के पास सुरक्षित है।प्रदेश सरकार से मांग किया कि बीएड/ TET 2011 के पासबेरोजगार अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सात दिसम्बर 2012 के विज्ञापन को बहाल कर अतिशीघ्र भर्ती कराई जाए। पांच साल से प्रकरण कोर्ट में लंबित होने के कारण अभ्यर्थी अवसाद ग्रस्त है और आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से टूट चुके हैं।




Canceled Education Teacher Adjustment Vanancey 2017

Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter,  facebook, Google Plus




UP TGT PGT All Information Study Material Sample Model Question Answer Papers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top