BCom Management Accounting Multiple Choice Question MCQ

BCom Management Accounting Multiple Choice Question MCQ

BCom Management Accounting Multiple Choice Question MCQ:-

बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

 

1) प्रबन्धकीय लेखांकन की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है? 

(a) जे० बेट्टी (J. Batty) 

(b) जेम्स एच० ब्लिस ✓

(c) आर० एन० एन्थोथी । 

(d) अमेरिकन एकाउन्टिंग एसोसिएशन

2) प्रबन्धकीय लेखाविधि शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किया गया ……….. 

(a) 1940

(b) 1950  ✓

(c) 1956

(d) 1960

3) प्रबन्धकीय लेखाविधि एक फ्रेमवर्क है: . 

(a) लेखांकन के लिए 

(b) लागत लेखांकन के लिए .

(c) निर्णयन के लिए

(d) प्रबन्ध के लिए

4) प्रबन्धकीय लेखांकन निम्नलिखित में से सम्बन्धित है 

(a) लेखांकन आँकड़ों को लिपिबद्ध करना

(b) लागत आँकड़ों को लिपिबद्ध करना 

(c) लेखांकन आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण ✓

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5) प्रबन्ध लेखांकन प्रबन्धकों के लिये सहायक है 

(a) केवल नियन्त्रण में 

(b) केवल नियोजन में

(c) नियोजन एवं नियन्त्रण दोनों में ✓

(d) इनमें से कोई नहीं

6) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध लेखांकन का उपकरण नहीं है 

(a) प्रमाप लेखाविधि 

(b) बजटरी नियन्त्रण

(c) मानव संसाधन लेखांकन  ✓

(d) निर्णयन लेखांकन

7) प्रबन्ध लेखांकन है 

(a) अनिवार्य

(b) ऐच्छिक

(c) वैधानिक

(d) इनमें से कोई नहीं

8) प्रबन्धकीय लेखाविधि की प्रकृति है: 

(a) वस्तुनिष्ठ (Objective) 

(b) विषयगत (Subjective)

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

9) प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त तकनीक है 

(a) प्रमाप लेखाविधि 

(b) बजटरी नियन्त्रण – 

(c) वित्तीय विश्लेषण 

(d) उपर्युक्त सभी

10) लेखांकन की नई शाखा है 

(a) वित्तीय लेखांकन 

(b) लागत लेखांकन

(c) प्रबन्ध लेखांकन 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

11) प्रबन्ध लेखांकन है—

(a) विज्ञान

(b) कला

(c) विज्ञान एवं कला दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12) प्रबन्ध लेखाविधि सम्बन्धित है—

(a) भविष्य से 

(b) भूतकाल से

(c) उपर्युक्त दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

13) प्रबन्ध लेखांकन की प्रकृति है

(a) चयनात्मक

(b) विशिष्ट

(c) सामान्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14) प्रबन्धकीय लेखांकन के क्षेत्र में सम्मिलित हैं

(a) वित्तीय लेखांकन

(b) लागत लेखांकन

(c) कर लेखांकन

(d) उपर्युक्त सभी  ✓

15) प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त सूचनाओं की प्रकृति होती  है

(a) परिमाणात्मक

(b) परिमाणात्मक एवं गुणात्मक  ✓

(c) गुणात्मक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16) प्रबन्धकीय लेखा – विधि मूलतः सम्बन्धित है:

(a) चयन की समस्या से

(b) कारण और परिणाम सम्बन्धों से

(c)  (a) और (b) दोनों से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

17) प्रबन्धकीय लेखांकन सूचना ….…हेतु उपलब्ध होती है

(a) आन्तरिक व्यक्तियों ( Insiders) 

(b) बाहरी व्यक्तियों ( Outsiders)

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

18) प्रबन्धकीय लेखाविधि अत्याधिक सचेत है: 

(a) सरकारी आवश्यकताओं के प्रति

(b) विनियोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति

(c) प्रबन्धकीय आवश्यकताओं के प्रति

(d) इन सभी के प्रति

19) प्रबन्धकीय लेखांकन को जाना जाता है

(a) मानव संसाधन लेखांकन के रूप में

(b) परम्परागत लेखांकन के रूप में

(c) निर्णयन लेखांकन के रूप में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

20) प्रबन्धकीय लेखांकन एक व्युत्पत्ति है 

(a) लागत लेखांकन की

(b) वित्तीय लेखांकन की

(c) (a) तथा (b) दोनों की

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21) लेखांकन की शाखा, जो मुख्यतः एक व्यवसाय में आन्तरिक प्रयोग हेतु लेखांकन समकों के प्रक्रियांकन व प्रस्तुतीकरण से सम्बन्ध रखती है, कहलाती है

(a) वित्तीय लेखांकन 

(b) लागत लेखांकन 

(c) प्रबन्धकीय लेखांकन  ✓

(d) कर लेखांकन

22) प्रबन्धकीय लेखाविधि शब्द की रचना प्रथम बार की गई— 

(a) लेखापालकों की ब्रिटिश टीम द्वारा

(b) ऑग्ल-अमरीकी उत्पादकता परिषद द्वारा 

(c) अमेरिकन इन्स्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउन्टैन्टस द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

23) प्रबन्धकीय लेखाविधि का सोपान/अवस्था (Stage) है:

(a) प्रारम्भिक सोपान 

(b) विकासवादी अवस्था/सोपान

(c) गिरावट सोपान

(d) परिपक्वता सोपान

24) प्रबन्धकीय लेखांकन में सम्मिलित है: 

(a) वित्तीय विवरणों को तैयार करना

(b) आँकड़ों का विश्लेषण और निर्वचन

(c) व्यवहारों का लेखन करना

(d) प्रबन्ध को उसके कार्यों का प्रभावपूर्ण निष्पादन करने के लिए सहायता करना

25) “प्रबन्धकीय लेखाविधि का सम्बन्ध उन लेखांकन सूचनाओं से है जो कि प्रबन्ध के लिये उपयोगी होती हैं।” कथन है 

(a) जे० बेट्टी

(b) रॉबर्ट एन० ऐन्थॉनी

(c) बॉस्टोक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26) प्रबन्ध लेखांकन में विवरण पत्र तैयार किये जाते हैं

(a) ऋणदाताओं के लिये

(b) अंशधारियों के लिये

(c) प्रबन्धकों के लिये

(d) सरकार के लिये

27) प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त आँकड़े होते हैं— 

(a) वास्तविक

(b) प्रक्षेपित

(c) ऐतिहासिक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

28) प्रबन्धकीय लेखांकन और लागत लेखांकन के कार्य आपस में होते हैं

(a) परिपूरक प्रकृति के 

(b) विरोधक प्रकृति के

(c) प्रभाव के तटस्थ रूप में

(d) उपर्युक्त सभी

29) प्रबन्धकीय लेखांकन का कार्य है: 

(a) समन्वयन 

(b) सम्प्रेषण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

30) प्रबन्धकीय लेखांकन की तकनीकों में प्रयोग होती है:

(a) बजटरी नियन्त्रण 

(b) प्रमाप लागत विधि

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31) प्रबन्ध लेखांकन का क्षेत्र, लागत लेखांकन की तुलना में है 

(a) सीमित 

(b) व्यापक

(c) समान

(d) इनमें से कोई नहीं 

32) निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सत्य है? 

(a) एक प्रबन्ध लेखापाल अन्य कर्मचारियों को क्या करना है का निर्देश देता है 

(b) एक प्रबन्ध लेखापाल अन्य प्रबन्धकों को सेवाएं प्रदान करता है 

(c) एक प्रबन्ध लेखापाल को अन्य कर्मचारियों से अलग रहना चाहिए 

(d) एक प्रबन्ध लेखापाल मुख्यतः आँकड़ों को व्यवस्थित करता है

33) कथन A: प्रवन्धकीय लेखाविधि उच्च प्रबन्ध को विभिन्न सूचनाएँ उपलब्ध कराती है। कारण R: बाद में, उच्च प्रबन्ध द्वारा इन सूचनाओं को प्रकाशित किया जाता है। 

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है। 

(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण सही स्पष्टीकरण नहीं है। 

(c) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है।

(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

34) निम्नलिखित में से कौन-सी प्रबन्धकीय लेखाविधि की विशेषता नहीं है? 

(a) प्रबन्धकीय लेखाविधि भविष्य से सम्बन्धित है 

(b) प्रबन्धकीय लेखाविधि चयनात्मक प्रकृति की होती है 

(c) प्रबन्धकीय लेखे भूतकालिक होते हैं

(d) यह प्रबन्धकीय आवश्यकताओं के प्रति अत्याधिक सचेत हैं। 

35) प्रबन्धकीय लेखाविधि किस पर आधारित है?

(a) ऐतिहासिक लेखे 

(b) वर्तमान परिस्थितियाँ

(c) भावी अनुमान

(d) उपरोक्त सभी

36) प्रबन्धकीय लेखाविधि किसके लिए उपयोगी है?

(a) केवल प्रवन्ध 

(b) केवल लेखापाल

(c) केवल ऋणदाता

(d) उपरोक्त सभी

37) वित्तीय और प्रबन्धकीय लेखांकन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से क्या सत्य है? 

(a) दोनों बाहरी प्रयोक्ताओं हेतु सूचना प्रदान करने में उपयोगी हैं 

(b) दोनों GAAP द्वारा प्रशासित होते हैं 

(c) दोनों संगठन की मूल लेखांकन प्रणाली से तथ्य संग्रह करते हैं

(d) दोनों ऐतिहासिक लेन-देन के साथ ही सम्बद्ध है।

38) शीर्ष स्तर या उच्चतर स्तर प्रबन्धन के लिए प्रबन्ध लेखांकन सूचना अपेक्षित है:

(a) संगठन के विभिन्न स्तरों पर होने वाली घटनाओं को जानने के लिए 

(b) निर्णय करने के लिए  ✓

(c) नैदानिक उद्देश्य (diagnostic purpose) के लिए 

(d) केवल उपर्युक्त (a) और (b)

39) निम्नलिखित में से कौन प्रबन्धकीय लेखांकन में प्रयुक्त तकनीक नहीं है? 

(a) बजटरी नियन्त्रण

(b) सीमान्त लागत विधि

(c) प्रक्रिया लागतविधि ✓

(d) मानक लागत विधि

40) प्रबन्ध लेखांकन आधारित है 

(a) वित्तीय लेखों पर 

(b) लागत लेखों पर

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

41) लागत लेखांकन तथा प्रबन्ध लेखांकन हैं 

(a) एक-दूसरे के प्रतिस्थापन 

(b) एक-दूसरे के पूरक

(c) दोनों स्वतन्त्र हैं

(d) समानार्थी

42) निम्नलिखित में से लेखांकन की किस शाखा का सम्बन्ध उन लेखांकन सूचनाओं से है जो प्रबन्ध के लिये उपयोगी होती हैं

(a) वित्तीय लेखांकन 

(b) लागत लेखांकन 

(c) प्रबन्ध लेखांकन

(d) कर लेखांकन

43) निम्नलिखित से कौन-सी प्रबन्धकीय लेखाविधि तकनीक नहीं है? 

(a) सीमान्त लागत विधि

(b) प्रमाप लागत विधि

(c) अनुपात विश्लेषण 

(d) बाहरी व्यक्तियों को सूचना देना

44) प्रबन्ध लेखांकन का आधारभूत कार्य है 

(a) सभी व्यापारिक लेनदेनों को अभिलेखित करना 

(b) वित्तीय आँकड़ों का विश्लेषण 

(c) प्रबन्धकों को प्रभावपूर्ण ढंग से निर्णय लेने में सहायता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

45) प्रबन्धकीय लेखांकन प्रबन्ध को महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता 

(a) सभी प्रबन्धकीय कार्यों के निष्पादन में

(b) केवल नियन्त्रण कार्य के निष्पादन में 

(c) नियोजन व नियन्त्रण कार्यों के निष्पादन में 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 Ch 2- Budgetary control 

1) बजटरी नियन्त्रण के अन्तर्गत नियन्त्रण की इकाई होती है;

(a) विभाग 

(b) उत्पाद की प्रति इकाई 

(c) अवधि ✓

(d) इनमें से कोई नहीं

 2) बजटरी नियन्त्रण में गहन विश्लेषण सम्भव है:

(a) आय व व्यय दोनों का ✓

(b) केवल आय का 

(c) केवल व्यय का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3) बजटरी नियन्त्रण एक रूप है: 

(a) व्यापक नियन्त्रण का (Macro Control) ✓

(b) सूक्ष्म नियन्त्रण का (Micro Control)

(c) दोनों का (Both)

(d) इनमें से कोई नहीं 

4) निम्नलिखित में से कौन-सा बजटरी नियन्त्रण का लाभ नहीं है: 

(a) समन्वय में सहायक 

(b) बाजार विभक्तीकरण में सहायक ✓

(c) नियोजन में सुधार

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5) बजट निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित होता है:

(a) नीति निर्माण

(b) पूर्वानुमानों की तैयारी

(c) समन्वय

(d) उपर्युक्त सभी ✓

6) बजटरी नियन्त्रण की विशेषताएँ है:

(a) नियोजन (Planning) 

(c) अभिलेखन (Recording)

(b) समन्वय (Co-ordination) 

(d) उपर्युक्त सभी (All of above) ✓

7) विक्रय बजट है:

(a) कार्यकारी बजट (Functional Budget) ✓

(b) मास्टर बजट

(c) व्यय बजट

(d) उपरोक्त सभी

8) शून्य आधार बजटन सबसे पहले प्रयोग हुआ 

(a) अमेरिका में ✓

(b) इंग्लैण्ड में

(c) जर्मनी में का विशेष महत्व है:

(d) भारत में

9) स्थिर और परिवर्तनशील लागत के बीच अन्तर 

(a) लोचदार बजट में ✓

(b) मास्टर बजट में 

(c) रोकड़ बजट में 

(d) उपरोक्त सभी में 

10) शून्य आधारित बजट का प्रतिपादन किया है: 

(a) पीटर पाहर ने ✓

(b) कार्टर ने

(c) लिन्च ने

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

11) उत्पादन के स्तर में परिवर्तन के साथ परिवर्तन लागत प्रति इकाई है।

(a) स्थिर रहती ✓

(b) बढ़ती 

(c) कम हो जाती

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12) रोकड़ बजट तैयार करने की पद्धतियाँ हैं 

(a) 1

(b) 2

(c) 3 ✓

(d) 4

13) निष्पादन बजटन का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया 

(a) 1941 में

(b) 1945 में

(c) 1949 में ✓

(d) 1959 में

14) निष्पादन बजटन का प्रयोग सर्वप्रथम किस देश में किया गया 

(a) इंग्लैण्ड में

(b) फ्रांस में

(c) अमेरिका में ✓

(d) भारत में

15) रोकड बजट बनाने की सामान्यतः स्वीकृत विधि है: 

(a) प्राप्ति-भुगतान विधि ✓

(b) आय-व्यय विधि 

(c) चिट्ठा विधि 

(d) लाभ-हानि खाता विधि

16) 60% क्षमता पर विक्रय-व्यय 1,20,000 ₹ है, जिसमें से 25% स्थिर हैं तो 70% क्षमता पर विक्रय व्यय होंगे:

(a) 1,40,000 ₹

(b) 1,35,000 ₹ ✓

(c) 1,75,000 ₹

(d) 84,000 ₹

17) कथन A: शून्य आधार बजटन लोचपूर्ण है।

कारण R: शून्य आधार बजटन में, बजट प्रत्येक वर्ष शून्य आधार पर तैयार किए जाते हैं। 

(a) कथन और कारण दोनी सही है और कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है

(b) कथन और कारण दोनों सही है, पर कारण सही स्पष्टीकरण नहीं है। 

(c) कथन सही है, पर कारण गलत है 

(d) कथन गलत है, पर कारण सही है ✓

18) यदि 50% क्षमता पर परिवर्तनशील लागते एवं स्थिर लागते क्रमशः 40,000 ₹ और 20,000 ₹ हैं तो 75% क्षमता पर कुल लागत होगी:

(a) 90,000 ₹

(b) 80,000 ₹ ✓

(c) 50,000₹ 

(d) 60,000₹

19) यदि 60% क्षमता पर स्थिर लागते एवं परिवर्तनशील लागते क्रमशः 12,000 ₹ और 24,000₹ हैं तो 75% क्षमता पर कुल लागत होगी:

(a) 39,000 ₹

(b) 42,000₹ ✓

(c) 36,000 

(d) 45,000₹

20) 50% क्षमता पर कारखाना व्यय 1,00,000 ₹ है जिसमें से 25% स्थिर है तो 60% क्षमता पर कारखाना व्यय होंगे

(a) 1,20,000₹

(b) 1,15,000 ₹ ✓

(c) 1,05,000₹

(d)1,00,000 ₹

21) अगर 5,000 इकाइयों की कुल लागत 20,000 ₹ एवं 8,000 इकाइयों की कुल लागत 26,000 ₹ है तो प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत होगी

(a) 4₹

(b) 2 ₹ ✓

(c) 5 ₹

(d) 3 ₹

 22) सत्य कथन को चुनिए

(a) रोकड़ बजट और रोकड़ प्रवाह विवरण समान हैं। 

(b) रोकड़ बजट में वास्तविक प्राप्तियों एवं भुगतानों को दर्शाया जाता है ✓

(c) रोकड़ बजट में स्थायी व्ययों को नहीं लिखा जाता

(d) इसमें से कोई नहीं

23) यदि 70% क्षमता (700 इकाइयों) पर अप्रत्यक्ष सामग्री 235 ₹ है, जिसमें से परिवर्तनशील भाग 5 पैसे प्रति इकाई है, 100% क्षमता पर अप्रत्यक्ष सामग्री की राशि होगी

(a) ₹336 

(b) ₹250 ✓

(c) ₹235

(d) ₹285

24) निम्नलिखित में से किसे सभी बजटों का सारांश माना जाता है—

(a) रोकड़ बजट 

(b) बिक्री बजट 

(c) मास्टर बजट ✓

(d) क्रियात्मक बजट 

25) चालू माह की मजदूरी 1,200 ₹ चालू माह में मजदूरी का भुगतान 1,400 ₹ मजदूरी के भुगतान में देरी = 1/8 माह, गत माह की मजदूरी कितनी थी?

(a) 1,625 

(b) 1.875 ₹

(c) 2.250 ₹

(d) 2,800₹ ✓

26) निम्नलिखित में से सर्वप्रथम कौन-सा बजट बनाया जाता है?

(a) उत्पादन बजट 

(b) मुख्य कारक बजट 

(c) रोकड़ बजट ✓

(d) श्रम बजट

27) लचीला बजट:

(a) मुद्रास्फीति दर में परिवर्तनों को समाहित करता है।

(b) गतिविधि स्तरों (activity levels) में परिवर्तनों को समाहित करता है। ✓

(c) क्षमता प्रयोग मूल्यांकन के लिए प्रयुक्त होता है।

(d) स्थैतिक बजट होता है जो मूल्यों में परिवर्तन के लिए पुनरीक्षित किया गया है।

28) एक लचीला बजट है:

(a) केवल चर (परिवर्तनशील) उत्पादन लागत का बजट (b) एक बजट जो बजट अवधि के दौरान होने वाली वास्तविक लागतों और आगमों से अद्यतन किया जाता है (c) एक बजट जो गतिविधि के विभिन्न स्तरों (different levels of Activity) पर लागतों और आगमों को दर्शाता है। ✓

(d) एक बजट जो कम्प्यूटर स्प्रेडशीट मॉडल का प्रयोग करके तैयार किया गया है।

29) दो अवधियों में कुल लागत क्रमश: 10,000 और 15,000 इकाइयों के लिए 50,000₹ और 65,000 ₹ है। स्थिर लागत होगी 

(a) 20,000₹ ✓

(b) 30,000₹

(c) 10,000 ₹

(d) कोई नहीं

30.) बजटरी नियन्त्रण के उद्देश्य हैं

(a) कार्यकुशलता 

(b) लागत नियन्त्रण

(c) (a) और (b) दोनों ✓

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31) यदि 60% क्षमता पर स्थिर एवं परिवर्तनशील लागते क्रमशः 9,000 ₹ एवं 12,000 ₹ है तो 80% क्षमता पर कुल लागत होगी 

(a) 28,000

(b) 25,000₹ ✓

(c) 24,000 ₹ 

(d) इनमें से कोई नहीं

32) यदि 80% क्षमता (800 इकाइयों) पर अप्रत्यक्ष सामग्री 248 ₹ है, जिसमें से परिवर्तनशील भाग 6 पैसे प्रति इकाई है, 100% क्षमता पर अप्रत्यक्ष सामग्री की राशि होगी:

(a) 310₹

(b) 600₹

(c) 260 ₹ ✓

(d) इनमें से कोई नहीं

33) बजटरी नियन्त्रण का उद्देश्य है 

(a) लागतों पर नियन्त्रण करना

(c) लागतों का समुचित नियोजन

(b) लाभों को बढ़ाना

(d) उपरोक्त सभी ✓

34) बजट आधारित होता है

(a) पूर्वानुमानों पर ✓

(b) वास्तविक सूचनाओं पर 

(c) भूतकालीन तथ्यों पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

35) “बजटरी नियन्त्रण किसी व्यवसाय के विभिन्न कार्यों का पूर्व नियोजन है जिससे सम्पूर्ण व्यवसाय नियन्त्रित किया जा सके”, कथन है

(a) वैल्डन ✓

(b) डब्ल्यू डब्ल्यू बिग

(c) जे० बेट्टी 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

36) बजटरी नियन्त्रण के अन्तर्गत सम्मिलित है

(a) नियोजन

(b) समन्वय

(c) नियन्त्रण 

(d) उपरोक्त सभी ✓

37) रोकड़ बजट बनाने की विधि है-

(a) प्राप्ति एवं भुगतान विधि

(b) समायोजित लाभ-हानि विधि

(c) प्रक्षेपित चिट्ठा विधि

(d) उपरोक्त सभी ✓

38) कौन-सा व्यय रोकड़ बजट में शामिल नहीं किया जाता ?

(a) डूबत ऋण ✓

(b) नकद खरीद

(c) स्थायी सम्पत्तियों की खरीद

(d) ऋणों की वापसी

39) माह अगस्त तथा सितम्बर का विक्रय 20,000 र तथा 21,000 ₹ है। 10% विक्रय नकद है। उधार विक्रय का 50% अगले माह एवं शेष उससे अगले माह प्राप्त होता है। अक्टूबर माह में देनदारों से प्राप्त राशि होगी

(a) ₹ 18,450 ✓

(b) ₹20,500

(c) 21,000 

(d) ₹20,000

40) दिसम्बर माह की मजदूरी 2,800 ₹ तथा जनवरी माह की मजदूरी 2,000 ₹ है। मजदूरी के भुगतान में अन्तराल 1/8 माह है। जनवरी माह में भुगतान की जाने वाली मजदूरी होगी

(a) 2,100 ✓

(b) ₹2,700

(c) ₹2,400

(d) ₹2,000

41) हास है

(a) रोकड़ व्यय ✓

(b) गैर-रोकड़ व्यय

(c) चालू व्यय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

42) निम्नलिखित में से कौन परिवर्तनशील लागत नहीं है

(a) कच्चा माल 

(b) प्रत्यक्ष श्रम 

(c) वेतन ✓

(d) प्रत्यक्ष व्यय

43) निम्नलिखित में से कौन-सा स्थायी व्यय है 

(a) किराया

(b) हास

(c) प्रशासनिक व्यय

(d) उपरोक्त सभी ✓

44) अर्द्ध-परिवर्तनशील लागतें होती है

(a) स्थिर

(b) परिवर्तनशील ✓

(c) कुछ भाग स्थिर एवं कुछ परिवर्तनशील 

(d) इनमें से कोई नहीं

45) 5,000 इकाइयों पर प्रति इकाई वितरण व्यय 5₹ प्रति इकाई है जिसमें से 30% स्थिर है। 3,000 इकाइयों के लिये वितरण व्यय होगे

(a) 18,000 ✓

(b) ₹10,500

(c) ₹7,500

(d) ₹15,000

46) शून्य आधार बजटन तकनीक को विकसित किया गया

(a) 1960 में

(b) 1965 में 

(c) 1969 में ✓

(d) 1972 में

47) शून्य आधार बजटन में आधार माना जाता है 

(a) गतवर्ष

(b) शून्य ✓

(c) एक सौ

(d) इनमें से कोई नहीं

48) नियन्त्रण अनुपात 100% से अधिक होने पर निष्पादन माना जाता है

(a) अनुकूल ✓

(b) प्रतिकूल

(c) संगत

(d) असंगत

49) एक स्थायी बजट सम्बन्धित होता है

(a) स्थायी सम्पत्तियों से

(b) क्रियाशीलता के विभिन्न स्तरों से 

(c) स्थिर क्रियाशीलता स्तर से । ✓

(d) पूँजीगत व्यय

50) वास्तविक कार्य स्तर के साथ-साथ परिवर्तित होने वाले बजट को कहते हैं 

(a) लोचपूर्ण बजट ✓

(b) स्थिर बजट 

(c) उत्पादन बजर 

(d) विक्रय बजट

51) एक बजट जो अनुमानित लाभ-हानि खाते एवं सभी क्रियात्मक बजटों का सारांश प्रदान करता है, के रूप में जाना जाता है

(a) पूँजी बजट 

(b) विक्रय बजट 

(c) मास्टर बजट ✓

(d) लोचपूर्ण बजट

52) निम्नलिखित में से सामान्यतः कौन-सा दीर्घकालीन बजट है ?

(a) विक्रय बजट 

(b) रोकड़ बजट 

(c) पूँजी व्यय बजट ✓

(d) स्थिर बजट

53) स्थिर परिवर्तनशील लागत का वर्गीकरण को तैयार करने में विशेष महत्व रखता है –

(a) लोचपूर्ण बजट ✓

(b) मास्टर बजट 

(c) रोकड़ बजट 

(d) पूँजी व्यय बजट

54) लोचपूर्ण बजट की सफलता व्ययों के सावधानीपूर्वक अध्ययन एवं वर्गीकरण पर निर्भर करती है 

(a) ऐतिहासिक एवं पूर्वनिर्धारित

(b) निर्माणी, प्रशासनिक एवं विक्रय

(c) स्थिर, परिवर्तनशील एवं अर्द्ध-परिवर्तनशील ✓

(d) इनमें से कोई नहीं 

55) बजट जो पहले बनाया जाता है एवं अन्य सभी बजट इसके सहायक हैं 

(a) रोकड़ बजट ✓

(b) मास्टर बजट

(c) पूँजो व्यय बजट

(d) मुख्य कारक हेतु बजट

56) रोकड़ बजट तैयार किया जाता है क्योंकि यह

(a) वैधानिक रूप से अनिवार्य है

(b) लाभदायकता को प्रदर्शित करता है।

(c) अधिक व्यय को प्रोत्साहित करता है 

(d) रोकड़ प्रबन्ध में सहायता करता है ✓

57) यदि ग्राहकों को 2 माह की उधार अवधि स्वीकृत है तो रोकड़ बजट हेतु किस माह की उधार बिक्री पर विचार किया जायेगा

(a) प्रथम माह 

(b) दूसरा माह 

(c) तृतीय माह ✓

(d) चतुर्थ माह

58) रोकड़ बजट तैयार करते समय ग्राहकों को स्वीकृत नकद छूट को जोड़ा जाता है 

(a) भुगतानों में ✓

(b) प्राप्तियों में 

(c) बिक्री में 

(d) क्रयों में

59) रोकड़ बजट तैयार करते समय रोकड़ के प्रारम्भिक शेष को जोड़ा जाता है—

(a) प्राप्तियों में ✓

(b) भुगतानों में

(c) लाभों में

(d) हानियों में

60) रोकड़ बजट आधारित है

(a) विगत निष्पादन पर

(b) भावी अनुमान पर ✓

(c) विगत निष्पादन के औसत पर

(d) इनमें से कोई नहीं

61) जुलाई और अगस्त माह का विक्रय क्रमश: 3,00,000 ₹ और 3,50,000 ₹ है। बिक्री का 50 प्रतिशत विक्रय वाले माह में वसूल कर लिया जाता है, जिस पर 5 प्रतिशत नकद छूट दी जाती है तथा शेष अगले माह में अगस्त माह की वसूली होगी

(a) 3,00,000 

(b) ₹3,08,750 

(c) 3,16,250 ✓

(d) ₹3,17.500 

63) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है –

(a) निष्पादन यजटन उत्पादनोन्मुखी बजटन है। तकनीक है।

(b) शून्य आधारित बजटिंग समय खर्च करने वाली

(c) नियन्त्रण के उद्देश्यों से अल्पकालीन बजट तैयार करने चाहिए।

(d) एक ‘लोचदार’ बजट की तुलना में एक ‘स्थिर बजट’ पसन्द किया जाता है। ✓

64) यदि किसी व्यग्र के भुगतान को विलम्बना 1/10 माह है तो चालू माह में भुगतान की राशि होगी 

(a) पिछले माह के व्यय का 1/10+ चालू माह के व्यय का 9/10 ✓

(b) चालू माह के व्यय का 1/10+ पिछले माह के व्यय का 9/10

(c) आगामी माह के व्यय का 1/10+ चालू माह के व्यय का 9/10

(d) पिछले माह के व्यय का 9/10 + चालू माह के व्यय का 1/10

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Open chat
1
Scan the code
Hello
Can We Help You?