B.com 1st year Meaning Of Business Communication And Definition of Communication In Hindi

What Is The Meaning Of Business Communication And Definition of Communication In Hindi



B.com 1st year Meaning Of Business Communication And Definition of Communication In Hindi: In this post you can find what is the means of the communication and many definication in hindi

get video lectures:-

संचार का अर्थ (MEANING OF COMMUNICATION)

B.com 1st year Meaning Of Business Communication And Definition of Communication In Hindi :-संचार शब्द की उतपत्ति लैटिन भाषा के शब्द ‘COMMUNIS’ से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘ COMMON’ – किसी विचार या तथ्य को कुछ व्यक्तयो में सामान्य (कॉमन) बना देना है | इस प्रकार संचार शब्द का अर्थ है विचारो तथा सूचनाओ को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक इस तरह पहुचना की वह उन्हें जान सके तथा समझ सके | इस तरह संचार एक दो-मार्गी  पर्किर्य है | इसके लिए आवश्यक है की यह सम्बंधित व्यक्तियों तक उसी अर्थ में पहुच सके जिस अर्थ में संचार्कर्ता ने उन को जनता है | इस रूप में यदि हमने कुछ बोला या लिखा तथा पढने या सुनने वाला उसे प्राप्त नही करता या प्राप्त करने पर उससे वः अर्थ नही लेता जो उसका वास्तविक अर्थ है , तब इसे संचार नही कहा जा सकता |




संचार की परिभाषाये (DEFINITIONS OF COMMUNICATION ) 

संचार की विभिन विद्वानों के द्वारा अलग अलग परिभाषाए दी गई है | इनमे से कुछ पर्मुख परिभाषाये इस प्रकार है –

कीथ डेविस  के अनुसार , “ संचार वह प्रक्रिया है जिसमे सन्देश व् जानकारी को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को पहुचाया जाता है | ”

“ COMMUNICATION IS THE PROCESS OF PASSING INFORMATION AND UNDERSTANDING FROM ONE PERSON TO ANOTHER.’

न्यूमैन व समर के शब्दों में , “ संचार दो या दो से अधिक व्यक्तयो के बीच तथ्यों , विचारो , रे एंव भावनाओ का आदान प्रदान है ”

“ COMMUNICATION IS AN EXCHANGE OF FACTS, IDEAS, OPINIONS OR EMOTIONS BETWEEN TWO OR MORE PERSONS.”

फ्रेड जी. मायर के शब्दों में , “ संचार शब्दों में , पत्रों ,सूचनाओ , विचारो एंव सम्पतियो के आदान प्रदान करने का साधन है ”

“ COMMUNICATION IS THE INTERCOURSE BY WORDS , LETTER , OR MESSAGES, INTERCOURSE OF THOUGHTS OR OPINIONS.”

लुइस ए. एलन के शब्दों मे , “ संचार उन सब बातों का योग है जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपने बात समझने कि विधिवत् क्रिया निरन्तर चलती है । ”

“Communication is the sum of the all the things that one person does when he wants to create understanding in the mind of other. It is a bridge of meaning. It involves a systematic and continuous process of telling, listening and understanding. ”          -Louis A. Allen

एडविन ब्राउन फ्लिप्पो के अनुसार , संचार अन्य व्यक्तियों को इस तरह प्रोत्साहित करने का कार्य है , जिससे वह किसी विचार का उसी रूप में अनुवाद करे जैसा की लिखने या बोलने द्वारा चाहा गया है |

“ communication is the act of inducing these to interpret an idea in the manner intended by the speaker of writer.”

सी.जी. ब्राउन के शब्दों में , ” संचार एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति के बिच सूचनाओ का सम्प्रे‌‍षण है चाहे उससे विश्वास उत्पन्न हो अथवा नही और पारस्परिक विनिमय हो या नही म लेकिन इस प्रकार दी गई सुचना प्राप्तकर्ता को समज आ जानी चहिये | ”

” communication has been defined as the transfer of information from one person to an other , whether or not it elicits confidence or becomes an exchange of interchange. but the information transferred must be understandable to recivers.”

निष्कर्ष –  सम्प्रे‌‍षण एक कला है जिसके अंतगर्त विचारों , सूचनाओ , संदेशों एंव सुझाव का आदान – प्रदान चलता रहता है |

 




 

B.com 1st year Business Communication previous Year Question paper 2017-2018

B.com Topic Wise Study Material Sample Model Question Answer Papers All Syllabus refresher All Notes In Hindi

Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter,  facebook, Google Plus

7 thoughts on “B.com 1st year Meaning Of Business Communication And Definition of Communication In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top