Channel of Distribution Bcom Notes

Channel of Distribution Bcom Notes

Channel of Distribution Bcom Notes:- In this post, we will give you notes of Principal of Marketing of BCom 3rd year English and Hindi, Channel of Distribution Bcom Notes Hindi and English.

Notes:- This Post Already Available in Hindi and English language.

Click Here to view:- English Version

वितरण वाहिकाएँ अथवा वितरण माध्यम (Channels of Distribution)

 

वितरण माध्यम या वितरण वाहिकाओं का अर्थ (Meaning of Channels of Distribution)

वितरण वाहिका से आशय ऐसे वितरण माध्यमों से है जिनके द्वारा वस्तुएँ उत्पादक या निर्माता के हाथ से निकलकर अन्तिम उपभोक्ता या प्रयोगकर्ता के पास तक पहुंचती है। दूसरे शब्दों में, वितरण माध्यम वस्तुओं के स्वामित्व हस्तान्तरण का मार्ग है और इसमें केवल उन्हीं संस्थाओं को शामिल किया जाता है जो वस्तुओं के स्वामित्व हस्तान्तरण में सहयोग करती हैं तथा बिना कोई परिवर्तन किये वस्तुओं को अन्तिम उपभोक्ताओं या औद्योगिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाती है।

Channel of Distribution Notes

वितरण वाहिकाओं के प्रकार (Types of Channels of Distribution)

उपभोक्ता वस्तुओं के लिए निर्माता निम्नलिखित वितरण वाहिकाओं में से किसी को भी प्रयोग कर सकता है –

(1) कोई भी निर्माता अपने द्वारा निर्मित वस्तु को अपने उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से पहुँचा सकता है अर्थात् वह इस कार्य के लिए मध्यस्थों का सहारा नहीं लेता है, जैसे वह स्वयं फुटकर दुकानें या श्रृंखलाबद्ध दुकानें खोलकर अपने विक्रय प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है या उपभोक्ताओं से डाक द्वारा आदेश प्राप्त करके उनकी पूर्ति कर सकता

 

निर्माता उपभोक्ता (Producer Consumer)

(2) निर्माता अपनी वस्तु को उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए एक मध्यस्थ का सहारा ले सकता है जो फुटकर व्यापारी या एजेण्ट हो सकता है।

निर्माता फुटकर व्यापारी या एजेण्ट उपभोक्ता

(Producer → Retailer or Agent → Consumer)

 

(3) निर्माता अपनी वस्तु को उपभोक्ता या प्रयोगकर्ता तक पहुंचाने के लिए दो मध्यस्थों की सहायता प्राप्त कर सकता है। ये मध्यस्थ प्रायः बोक व्यापारों एवं फुटकर व्यापारी होते हैं। ऐसी वितरण वाहिका का उपयोग प्रायः उस अवस्था में किया जाता है जबकि उत्पादकों की संख्या अधिक हो या उपभोक्ता दूर-दूर तक बिखरे हुए हों और वस्तु को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में क्रय करते हों।

निर्माता थोक व्यापारी फुटकर व्यापारी उपभोक्ता

(Preducer → Wholesaler Retailer → Consumer)

(4) निर्माता अपनी वस्तु को उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिये तीन प्रकार मध्यस्थों का सहारा ले सकता है।

निर्माता एजेण्ट  थोक व्यापारी फुटकर व्यापारी उपभोक्ता

 

(Producer → Agent → Wholesaler →Retailer → Consumer)

 

(5) निर्माता अपनी वस्तु को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए विक्रय संघों की सहायता भी ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में वितरण वाहिका के निम्नलिखित दो प्रारूप हो सकते हैं

(i) निर्माता विक्रय संघ- उपभोक्ता

(Producer → Selling Association → Consumer)

(ii) निर्माता विक्रय संघ फुटकर व्यापारी उपभोक्ता

(Producer Selling Association Retailer Consumer)

Channel of Distribution Notes

वितरण वाहिका के चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्त्व (Factors Affecting the Choice of Channels of Distribution)

वितरण वाहिका के चयन से सम्बन्धित निर्णय को अनेक तत्व प्रभावित करते है। अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से इन तत्वों को निम्न शीर्षकों में वर्गीकृत किया जा सकता है –

(I) उपभोक्ता तथा बाजार सम्बन्धी तत्त्व (Consumer or Market Factors)

(1) उपभोक्ता तथा औद्योगिक बाजार (Consumer and Industrial Market) – यदि वस्तु का उपभोक्ता बाजार है तो वितरण वाहिका लम्बी हो सकती है अर्थात् फुटकर व्यापारियों की सहायता ली जा सकती है। इसके विपरीत यदि वस्तु का औद्योगिक बाजार है तो उसके मध्यस्थों की संख्या कम हो सकती

(2) उपभोक्ताओं की संख्या (Number of Consumers) – यदि उपभोक्ताओं की संख्या कम है तो उत्पादक अपने विक्रय प्रतिनिधियों द्वारा उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से वस्तुएँ बेच सकता है। इसके विपरीत यदि उपभोक्ताओं की संख्या अधिक है (जैसे, सिगरेट पीने वाले) तो थोक विक्रेता को फुटकर विक्रेताओं के माध्यम से वस्तुएँ बेचनी चाहिए।

(3) ग्राहकों की क्रय आदतें (Customer’s Buying Habits) – ग्राहकों की क्रय आदते वितरण माध्यम को प्रभावित करती है जैसे यदि उपभोक्ताओं की आदत उधार लेने की है और निर्माता उधार देने की स्थिति मध्यस्थों का सहारा लेना होगा जो उधार देने में समर्थ है। नहीं है तो उसे

(4) आदेशों का आकार (Size of Orders) – यदि आदेश बड़ी-बड़ी मात्रा में आते हैं तो निर्माता पूर्ति का उत्तरदायित्व अपने ऊपर ले लेता है। इसके विपरीत यदि आदेश छोटी-छोटी मात्रा में होता है तो थोक व्यापारियों की सहायता ली जा सकती है।

(5) क्षेत्रीय केन्द्रीकरण (Regional Concentration) – यदि वस्तु के क्रेता किसी विशेष क्षेत्र, राज्य या स्थान में बसे हैं तो निर्माता द्वारा स्वयं बिक्री का रास्ता अपनाया जा सकता है लेकिन यदि क्रेता बिखरे हुए तो मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है।

(II) वस्तु या उत्पाद सम्बन्धी तत्त्व (Product Factors)

(1) वस्तु की प्रति इकाई कीमत (Per Unit Price of the Goods) – सामान्यतः वस्तु की प्रति इकाई कीमत कम होने पर वितरण वाहिका लम्बी होती है, जैसे- सिगरेट, माचिस आदि। इसके विपरीत अधिक कीमत होने पर वितरण वाहिका अपेक्षाकृत छोटी होती है, जैसे- रेडियो, टेलीविजन आदि।

(2) नाशवानता (Perishability) – वे वस्तुएँ जो नाशवान प्रकृति की होती हैं, जैसे-सब्जी, फल, दूध आदि उनको तुरन्त बेचने के लिये मध्यस्थों की आवश्यकता होती है। ये वस्तुएँ निर्माता द्वारा स्वयं या फुटकर विक्रेताओं द्वारा बेची जा सकती हैं। इसके विपरीत वस्तु नाशवान प्रकृति की नहीं है तो वितरण मार्ग लम्बा हो सकता है।

(3) उत्पाद का भार (Weight of the Product) – उत्पाद का भार भी मध्यस्थों की संख्या को प्रभावित करता है। जिन उत्पादों का भार बहुत अधिक होता है उनमें प्रायः मध्यस्थों की संख्या कम होती है तथा उत्पादक प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता को माल विक्रय कर देता है।

(4) वस्तु की तकनीकी प्रकृति (Technical Nature of Product) – तकनीकी स्वभाव की वस्तु को बेचने के लिए विशेष तकनीकी ज्ञान, अनुभव विक्रय के पहले और बाद में सेवाओं की आवश्यकता होती है। अतः निर्माता तकनीकी वस्तुओं को छोटी वितरण वाहिका द्वारा बेच सकता है।

(5) प्रतियोगिता (Competition) – निर्माता को अपने प्रतिस्पद्धों द्वारा प्रयोग किये गये वितरण के माध्यमों का विश्लेषण कर उसकी उपयुक्तता पर विचार करके वितरण माध्यम का चुनाव करना चाहिए।

(III) निर्माता सम्बन्धी तत्व (Manufacturer’s Factors)

(1) वित्तीय व्यवस्था (Financial Position) – वित्तीय व्यवस्था के दृष्टिकोण से मजबूत कम्पनियों को मध्यस्थों को उतनी आवश्यकता नहीं होती है जितनी कि कमजोर कम्पनियों को क्योंकि अच्छी कम्पनियाँ अपनी शाखाएँ स्वयं स्थापित कर सकती हैं जबकि कमजोर कम्पनियों को मध्यस्थों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

(2) प्रबन्धकीय योग्यता एवं अनुभव (Managerial Ability and Experiance) – यदि निर्माता में आवश्यक प्रबन्धकीय योग्यता एवं अनुभव को कमी तो उसको मध्यस्थों पर अधिक निर्भर रहना होगा। नये निर्माता साधारणतया प्रारम्भिक अवस्था में मध्यस्थों पर निर्भर रहते हैं।

(3) ख्याति (Goodwill) – ये निर्माता जिनकी ख्याति अच्छी होती है अपनी के अनुसार वाहिकाओं का चयन कर सकते हैं क्योंकि ऐसे निर्माताओं की वस्तुओं को प्रत्येक मध्यस्थ बेचना चाहता है। इसके विपरीत कम ख्याति वाला निर्माता मध्यस्यों की ख्याति पर निर्भर रहता है।

(4) माध्यम को नियन्त्रित करने की इच्छा (Desire to Control the Channel) – यदि निर्माता वितरण माध्यम को नियन्त्रित करने की इच्छा रखता है तो उसे उपभोक्ता से सीधा सम्बन्ध स्थापित करना होगा। इसके लिये स्वयं की दुकानें खोली जायेगी जिससे कि मूल्य व वितरण पर नियन्त्रण किया जा सके।

(5) निर्माता संस्था का आकार (Size of the Manufacturer Concern) – जिन निर्माता संस्थाओं का आकार बहुत बड़ा होता है उनके आर्थिक साधन, ख्याति प्रबन्धकीय योग्यता आदि साधन भी अच्छे होते है। अतः ऐसी संस्थाओं के द्वारा छोटा वितरण माध्यम अपनाया जाता है।

(IV) मध्यस्थ सम्बन्धी तत्त्व (Middlemen Factors)

(1) मध्यस्थों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवायें (Services provided by Middlemen) – निर्माता को ऐसे मध्यस्थों का चयन करना चाहिए जो कि उन सेवाओं को देने के लिए तैयार हों जिन्हें निर्माता स्वयं प्रदान करने की स्थिति में न हो।

(2) निर्माता की नीतियों के प्रति मध्यस्थों का दृष्टिकोण (Attitude of Middlemen towards manufacturer’s policies) – निर्माता की नीतियों के प्रति मध्यस्थों का दृष्टिकोण भी वितरण वाहिका के चुनाव को प्रभावित करता है। उदाहरण के लिए, कुछ मध्यस्थ अपनी इच्छानुसार वस्तु की कीमत निर्धारित करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में मध्यस्थ उन निर्माताओं का माल अपने यहाँ नहीं रखना चाहते जो पुनः विक्रय कीमत अनुसरण नीति का प्रयोग करते हैं।

(3) बिक्री की सम्भावनाएँ (Sales possibilities) – जिस वितरण वाहिका से बिक्री बढ़ने की सम्भावना सबसे अधिक होती है, उस साधन को ही चुनना चाहिए। परन्तु इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वितरण वाहिका महँगी न हो जाये और मध्यस्थों पर निर्माता का आवश्यक नियन्त्रण बना रहे।

(4) लागत (Cost) – वितरण वाहिका के जिन माध्यमों से वितरण लागत कम आती है, उनका ही चुनाव किया जाना चाहिए, परन्तु इसके साथ-साथ मध्यस्थों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं को भी ध्यान रखना चाहिए।

(5) नीति अनुसरण (Adoptation of Policies) – मध्यस्थों की नियुक्ति में उत्पादक को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मध्यस्थ उनकी नीतियों में विश्वास रखता है अथवा नहीं।

 

(V) वातावरण सम्बन्धी तत्व (Environmental Factors)

वितरण स्रोतों का चुनाव करते समय बाह्य तत्वों, जैसे आर्थिक, सामाजिक एवं वैधानिक आदि तत्वों को भी ध्यान में रखना चाहिए। उदाहरण के लिये, मन्दी के समय में ऐसे वितरण स्रोतों को चुनना चाहिए जिनके द्वारा न्यूनतम कीमत पर अन्तिम उपभोक्ताओं तक वस्तु पहुंचायी जा सके। मध्यस्थों के प्रति समाज का क्या दृष्टिकोण है यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए। कभी-कभी वितरण वाहिका के चयन को कानूनी प्रतिबन्ध भी प्रभावित करते हैं, जैसे- नियन्त्रित वस्तुएँ, शराब आदि के वितरण स्रोतों का चुनाव सरकारी नीति के अनुकूल ही किया जाता है।

 

(VI) सरकारी नीतियाँ (Government Policies)

वितरण वाहिका का चयन करते समय सरकारी नीति को भी ध्यान में रखना चाहिए। उदाहरण के लिए हमारे देश में दवाइयों को बेचने वाले मध्यस्थों को सरकार से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अतः दवाइयों के निर्माताओं को वितरण वाहिका का चुनाव करते समय इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि वितरण लाइसेंसधारी विक्रेताओं के माध्यम से ही हो अन्यथा कम्पनी तथा विक्रेता के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसी प्रकार शराब भी लाइसेंसधारी द्वेकेदार मध्यस्थों के माध्यम से ही बेची जा सकती है।

 

फुटकर व्यापार का आशय एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Retailing)

फुटकर व्यापारी वह व्यापारी है जो निर्माता या थोक व्यापारियों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में माल क्रय करके उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता या माँग के अनुसार विक्रय करते हैं। फुटकर व्यापारी ऐसे मध्यस्थ हैं जो कि निर्माता या थोक व्यापारी एवं उपभोक्ताओं को अपने बहुमूल्य सुझाव एवं सेवायें प्रदान करते हैं जिसके आधार पर निर्माता, उपभोक्ताओं की इच्छानुसार वस्तु का निर्माण करके व्यावसायिक एवं प्रतिस्पर्द्धा के युग में सफलता प्राप्त करते हैं। फुटकर व्यापार को कुछ विद्वानों ने निम्न प्रकार परिभाषित किया है –

विलियम जे० स्टेण्टन के अनुसार, “एक फुटकर व्यापारी या फुटकर भण्डार एक ऐसा व्यावसायिक उपक्रम है जो वैयक्तिक गैर व्यावसायिक प्रयोग के लिए वस्तुएँ एवं सेवायें अन्तिम उपभोक्ता को बेचने से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित

अमेरिकन मार्केटिंग एसोसियेशन के अनुसार, “फुटकर व्यापारी एक ऐसा व्यवसायी है या कभी-कभी एजेण्ट होता है, जिसका मुख्य व्यवसाय अन्तिम उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से विक्रय करना है।”

कोटलर के अनुसार, “फुटकर व्यापारी या फुटकर स्टोर कोई ऐसा व्यावसायिक उपक्रम है, जिसका विक्रय मूलतः फुटकर व्यापार से होता है।

विशेषताएँ (Characteristics)

फुटकर व्यापारी की प्रमुख विशेषताएँ निम्नानुसार हैं –

  1. यह प्रायः छोटे पैमाने पर व्यापार करता है।
  2. यह विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की विभिन्न किस्मों व्यापार करता है।
  3. यह दुकान की सजावट पर विशेष ध्यान देता है।
  4. यह प्रायः माल उधार ही क्रय करता है।
  5. यह माल प्रायः थोक व्यापारियों से ही खरीदता है।
  6. यह ग्राहकों को उधार एवं नगद दोनों प्रकार से माल का विक्रय करता
  7. यह ग्राहकों से व्यक्तिगत सम्पर्क बनाये रखता है।
  8. यह सामान्यतः अन्तिम उपभोक्ताओं को ही माल का विक्रय करता है।
  9. इसे कम पूँजी से प्रारम्भ किया जा सकता है।

Channel of Distribution Notes

(1) बड़े पैमाने के फुटकर व्यापारी (Large Scale Retailers)

इसके अन्तर्गत वे फुटकर विक्रेता सम्मिलित किये जाते हैं जो सामान्य फुटकर विक्रेताओं की अपेक्षा बड़े पैमाने पर माल खरीदते हैं और विशिष्ट विक्रय पद्धति द्वारा माल बेचते हैं। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित को सम्मिलित किया जाता है –

 

(i) विभागीय भण्डार (Departmental Store) – विभागीय भण्डार से आशय बड़े पैमाने पर फुटकर विक्रेता की दुकान से है जिसमें एक ही भवन के अन्तर्गत कई विभाग होते हैं और प्रत्येक विभाग एक विशेष प्रकार की वस्तु का ही विक्रय करता है। इन विभागों का नियन्त्रण एक ही व्यक्ति अथवा संस्था के हाथ में होता है। इन विभागों में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं (सुई से लेकर हवाई जहाज तक) का विक्रय होता है। कण्डिफ एवं स्टिल के अनुसार, “विभागीय भण्डार बड़ी फुटकर व्यापार करने वाली संस्था है जो विभिन्न प्रकार के विशिष्ट एवं कीमती माल का विक्रय करती है तथा जो संवर्द्धन सेवा तथा वितरण के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में संगठित की जाती है।” इसके अतिरिक्त इन विभागों में ग्राहकों के लिए आमोद-प्रमोद के साधन भी उपलब्ध होते हैं, जैसे- जलपानगृह, हेयर कटिंग सैलून, वाचनालय, विश्राम घर, पार्किंग, बच्चों के खेल-कूद, शौचालय, मनोरंजन आदि।

विभागीय भण्डार के लाभ (Advantages of Departmental Stores ) – विभागीय भण्डार के लाभों को दो भागों में बाँटा जा सकता है –

(अ) व्यवसायियों को लाभ, (ब) उपभोक्ताओं को लाभ।

(अ) व्यवसायियों को लाभ

  1. विभागीय भण्डार स्थापित करने से व्यवसायियों को माल सस्ते मूल्य पर उपलब्ध हो जाता है।
  2. विभागीय भण्डार में बड़ी मात्रा में विक्रय के कारण प्रत्येक विभाग में विशिष्टीकरण सरल हो जाता है।
  3. विभागीय भण्डारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। एक विभाग के घाटे पर चलने पर भी संस्था की आर्थिक स्थिति पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है।
  4. विभागीय भण्डार में सभी विभागों का विज्ञापन एक साथ किया जाता है। इसमें विभिन्न विज्ञापन माध्यमों का प्रयोग करने पर भी विशेष खर्च नहीं पड़ता है।
  5. विभागीय भण्डारों में आधुनिक विक्रय मशीनों तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है।

(ब) उपभोक्ताओं तथा समाज को लाभ

  1. विभागीय भण्डार में विभिन्न वस्तुओं की विभिन्न किस्में उपलब्ध होती है। अत: ग्राहकों को चयन की सुविधा मिल जाती है।
  2. विभागीय भण्डार शहर के मध्य स्थित होते हैं, अत: शहर के प्रत्येक भाग से ग्राहक आसानी से पहुँच सकते हैं।
  3. विशिष्टीकरण की वजह से ग्राहकों को अच्छा माल उपलब्ध हो जाता है |
  4. विभागीय भण्डार विशिष्ट ग्राहकों को उधार क्रय की सुविधाएँ प्रदान करते हैं।
  5. विभागीय भण्डार में प्रत्येक विभाग पर वस्तुएँ प्राय: नई व ताजा ह उपलब्ध हो जाती हैं।
  6. समाज के लोगों को अपना भौतिक जीवन स्तर ऊँचा उठाने का अवसर मिलता है।

विभागीय भण्डारों के दोष (Dicidvantages of Departmental Stores) – विभागीय भण्डारों के अनेक लाभ हैं तो दूसरी ओर इनमें कुछ दोष भी हैं।

(अ) व्यवसायियों की दृष्टि से दोष

  1. अत्यधिक परिचालन व्यय
  2. निरीक्षण में कठिनाई
  3. कुशल कर्मचारियों की प्राप्ति में कठिनाई
  4. व्यक्तिगत सम्पर्क का अभाव
  5. अत्याधिक पूँजी की आवश्यकता
  6. अनार्थिक विक्रय विभागों का पाया जाना
  7. कर्मचारियों में पर्याप्त रुचि का अभाव

(ब) ग्राहकों की दृष्टि से दोष

  1. तुलनात्मक अधिक कीमतें
  2. साख-सुविधाओं का अभाव
  3. अपनत्व की भावना का अभाव
  4. निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लिये अनुपयुक्त

Channel of Distribution Notes

(ii) बहु-विक्रयशालाएँ अथवा श्रृंखलाबद्ध भण्डार अथवा बहुसंख्यक दुकानें (Chain-store or Multiple Shops) – बहु-विक्रयशालाएँ अथवा श्रृंखलाबद्ध दुकानें उस प्रकार की फुटकर व्यापार पद्धति को कहते हैं जिस एक स्वामित्व में अनेक फुटकर व्यापार की दुकानें एक ही शहर के विभिन्न स्थानों पर अथवा विभिन्न शहरों में एक ही प्रकार की वस्तुओं की दुकानें रहती हैं अर्थात् उत्पादक या किसी वस्तु का थोक विक्रेता अपनी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए अनेक स्थानों पर अपनी व्यवस्था के अन्तर्गत दुकानें खोल देता है जिससे उपभोक्ताओं को वह अपने घरों के अत्यन्त निकट प्राप्त हो सकें। कंडिफ एवं स्टिल के अनुसार, “श्रृंखला भण्डार पद्धति फुटकर भण्डारों का समूह है, जो मुख्यतः समान प्रकार की वस्तुओं में व्यापार करते हैं तथा जिनका केन्द्रीय स्वामित्व तथा कुछ अंशो में संचालन पर केन्द्रीय नियन्त्रण होता है। इस प्रकार हुन दुकानों पर केवल वही वस्तुएँ बिकती हैं जो इनका सूत्रधार उत्पादक बनाता है। ग्राहक को आकर्षित करने के लिए अन्य वस्तुएँ भी रखी जाती हैं, जैसे घाटा शू कम्पनी, देहली क्लोथ मिल्स स्टोर।”

Channel of Distribution Notes

श्रृंखलाबद्ध भण्डार पद्धति के लाभ (Advantages of Chain Store System) –

(I) व्यवसायियों की दृष्टि से लाभ-

  1. श्रृंखला भण्डार में अनेक विशेषज्ञों की नियुक्ति की जा सकती है तथा साधनों का पूरा उपयोग किया जा सकता है।
  2. श्रृंखलाबद्ध दुकानों की स्थापना के कारण कई अनावश्यक मध्यस्थों का अन्त हो जाता है।
  3. केन्द्रीय कार्यालय के गोदाम में स्टाक के संग्रह की अच्छी विधियों एवं साधनों का प्रयोग किया जा सकता है।
  4. श्रृंखला भण्डार पद्धति में प्रत्येक दुकान पर अधिक स्टॉक रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  5. माल का विक्रय अधिक होने के कारण माल का क्रय भारी मात्रा में करना पड़ता है जिससे क्रय सम्बन्धी अनेक बचतें प्राप्त होती हैं।
  6. विशिष्टीकरण, श्रम विभाजन, सामूहिक विज्ञापन, भारी मात्रा में क्रय, उत्पादन इत्यादि कारणों से श्रृंखला भण्डारों की औसत संचालन लागत कम हो जाती है।
  7. भण्डार काफी आकर्षक होते हैं। अतः ग्राहक इनसे आकर्षित होकर इन भण्डारों पर चले आते हैं।
  8. बाजार अनुसंधान या तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण कोई भी अनुसंधान करना ऐसे भण्डारों के लिए कठिन नहीं होता है।
  9. केन्द्रीय कार्यालय में वैज्ञानिक एवं आधुनिक साधनों का प्रयोग करना सरल होता है।

 

(ii) ग्राहकों की दृष्टि से लाभ

  1. श्रृंखला भण्डारों में ग्राहकों को माल प्रायः कम कीमत पर उपलब्ध होता है।
  2. श्रृंखला भण्डारों पर प्राप्त माल प्रायः प्रमापित होता है।
  3. श्रृंखला भण्डार ग्राहकों की सुविधानुसार स्थापित किया जा सकता है।
  4. ग्राहकों में इन दुकानों के प्रति दृढ़ विश्वास हो जाता है।

Channel of Distribution Notes

श्रृंखलाबद्ध भण्डार प्रणाली के दोष या सीमाएँ (Disadvantages of Chain Store System) –

(i) व्यवसायियों की दृष्टि से दोष –

  1. श्रृंखला भण्डारों में बिकने वाली वस्तुओं का प्रमापित होना आवश्यक है। अतः प्रमापीकरण पर ही पूर्ण रूप से निर्भर हो जाना पड़ता है।
  2. कर्मचारियों का ग्राहकों से व्यक्तिगत सम्पर्क नहीं हो उनका सम्बन्ध एक औपचारिक सम्बन्ध होता है।

3.भण्डारों को अन्य व्यावसायिक संस्थानों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

  1. केन्द्रीय कार्यालय को निरीक्षण एवं नियंत्रण की नई समस्या का सामना करना पड़ता है।
  2. भण्डारों के निर्माण एवं विकास में भारी पूँजी की आवश्यकता होती है।

 

(ii) ग्राहकों की दृष्टि से दोष –

  1. ग्राहकों को विभिन्न निर्माताओं द्वारा निर्मित माल में से चुनाव अवसर का नहीं मिल पाता है।
  2. इसमें साख-सुविधाओं का प्रायः अभाव ही होता है।
  3. ये ग्राहकों को उनके घर तक माल पहुँचाने की सुविधा भी नहीं देते

 

(II) डाक द्वारा व्यापार (Mail order Business) – इसमें वस्तुओं का विक्रय माध्यम विक्रेता न होकर डाकघर होता है। सामान्य अर्थों में विक्रेता द्वारा बिना ग्राहक को देखे विज्ञापन और डाकघर के माध्यम से किये जाने वाले व्यापार को डाक द्वारा व्यापार के नाम से जाना जाता है। विक्रय की इस प्रणाली में ग्राहक द्वारा किसी माल को मँगाने का आदेश डाक द्वारा दिया जाता है और विक्रेता माल को डाक द्वारा ही क्रेता के पास भेज देता है। इस प्रकार इसमें क्रय-विक्रय होने में विज्ञापन का विशेष महत्व है। प्रत्येक विक्रेता समाचार पत्रों, सूची-पत्रों एवं विज्ञापन के अन्य साधनों भुगतान आदि सब कुछ डाक द्वारा ही किया जाता है। क्रेता अपनी आवश्यकतानुसार विक्रेता के पास पत्र द्वारा आदेश भेज देता है। विक्रेता सामान को ठीक ढंग से बाँधकर डाकखाने द्वारा वी०पी०पी० प्रणाली से भेज देता है। जब वस्तु ग्राहक के पास पहुँच जाती है तो उस पर लिखे हुए मूल्य को अनिवार्य रूप से चुकाना पड़ता है। यदि वह (क्रेता) उस वस्तु को स्वीकार करने से मना करता है तो डाकिया उसको डाकखाने में जमा कर देता है और बाद में वह वस्तु विक्रेता के पास भेज दी जाती है। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य मध्यस्थों की कड़ी को समाप्त करना है। क्लार्क एवं क्लार्क के अनुसार, “डाक आदेश गृह एक फुटकर संस्थान है जो डाक से आदेश प्राप्त करता है तथा डाक, पार्सल आदि द्वारा माल की सुपुर्दगी देता है।”

(III) सुपर बाजार (Super Bazaar) – ‘सुपर बाजार’ शब्द अंग्रेजी भाषा के दो शब्दों के योग से बना है- ‘सुपर’ (Super) + ‘बाजार’ (Bazaar व्यावसायिक तथा वित्त शब्दकोष के अनुसार, “सुपर बाजार एक वृहत् फुटकर भण्डार है जो विभिन्न प्रकार के उपभोक्ता माल का विशेष रूप से खाद्य तथा गृह आवश्यकताओं की छोटी वस्तुओं का विक्रय करता है।”

Channel of Distribution Notes

सुपर बाजारों के लाभ (Advantages of Super Market) –

(i) ग्राहकों को लाभ-ग्राहकों को सुपर बाजार से निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं

  1. ग्राहकों को सभी घरेलू आवश्यकता की वस्तुएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती हैं।
  2. सुपरबाजार में ग्राहकों को कम मूल्य देना पड़ता है।
  3. ग्राहक अपनी स्वेच्छा से स्वतन्त्रतापूर्वक वस्तुओं का चयन कर सकते है|
  4. सुपर बाजार में वस्तुओं का एक ही मूल्य होता है।
  5. सुपर बाजार से क्रय करने पर समय की बचत होती है।

(ii) व्यवसायियों को लाभ (Advantages to Businessmen) –

  1. सुपर बाजार की संचालन लागत अन्य प्रकार के भण्डारों की तुलना में बहुत कम रहती है।
  2. कम संचालन लागत के कारण वस्तुओं का मूल्य भी प्रायः कम होता है।
  3. प्रति इकाई कम लाभ द्वारा अधिक विक्रय करके कुल लाभ को अधिक किया जा सकता है।
  4. सुपर बाजार में कई वस्तुओं का एक साथ विक्रय सम्भव है।
  5. सुपर बाजार में प्रायः नगद व्यापार ही होता है।

Channel of Distribution Notes

सुपर बाजार की हानियाँ (Disadvantages of Super Market) –

सुपर बाजार के जहाँ अनेक लाभ हैं वहीं कुछ हानियाँ भी हैं जिन्हें सुविधा की दृष्टि से निम्नलिखित दो भागों में बाँटा जा सकता है

(i) ग्राहकों को हानियाँ (Disadvantages to Customers) –

  1. सुपर बाजार प्रायः उपभोक्ताओं के घर से दूर स्थित होते हैं।
  2. सुपर बाजार में ग्राहकों को क्रय में सहायता करने के लिये विक्रयकर्त्ता उपलब्ध नहीं होते।
  3. इन बाजारों में ग्राहकों को प्रायः साख-सुविधाओं का अभाव होता है।
  4. सुपर बाजार सभी प्रकार के ग्राहकों को सन्तुष्ट करने में असमर्थ रहते

(iii) व्यवसायियों को हानियाँ (Disadvantages to Businessmen) –

  1. व्यवसायी को सुपर बाजार द्वारा फुटकर व्यापार करने में भारी विनियोग करना पड़ता है।
  2. सुपर बाजार के लिये उपयुक्त स्थान मिलना कठिन होता है।
  3. सुपर बाजार में अधिक मात्रा में वस्तुयें रखने से वस्तुओं के खराब होने का भय बना रहता है।
  4. सुपर बाजार में ग्राहकों को अतिरिक्त क्रय के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता।
  5. सुपर बाजार में तकनीकी एवं भारी वस्तुओं का विक्रय नहीं किया जा सकता।

(IV) किराया-क्रय पद्धति (Hire purchase System) – क्रय-विक्रय पद्धति मध्यम वर्ग के लिए मूल्यवान वस्तुएँ खरीदने की सुविधा तथा साख सुविधा देने का उत्तम साधन है। इसमें क्रेता तथा विक्रेता दोनों को ही लाभ होता है। इस पद्धति में क्रेता एवं विक्रेता के बीच किसी वस्तु का विक्रय सम्बन्धी अनुबन्ध होता है। वस्तु का क्रय करते समय क्रेता केवल मूल्य का थोड़ा-सा भाग देता है और शेष भाग सामयिक (अर्थात् मासिक तिमाही छमाही अथवा वार्षिक) किश्तो में चुकाया जाता है। इस प्रणाली के अनुसार ज्यों ही पहली किश्त चुकाई जाती है, वस्तु क्रेता को सौंप दी जाती है किन्तु उसका स्वामित्व तब तक विक्रेता के पास रहता है जब तक कि अन्तिम किश्त न चुकाई जाय। जैसे ही क्रेता अन्तिम किश्त का भुगतान कर देता है, वह तुरन्त ही उस वस्तु का स्वामी बन जाता है। यदि क्रेता शेष किश्तों को चुकाने में असमर्थ रहता है तो उसको वस्तु वापस कर देनी पड़ती है और जो कुछ रुपया विक्रेता को पहले प्राप्त हो चुका है, वह वस्तु के किराये के रूप में काट लिया जाता है।

(V) किस्त / प्रभाग-भुगतान पद्धति (Instalment Payment System) – प्रभाग भुगतान पद्धति किराया-क्रय पद्धति का ही संशोधित रूप है। इसके अनुसार ग्राहक माल की प्रथम किश्त देने पर ही वस्तु का स्वामित्व प्राप्त कर लेता है और फिर उसको वापस करने का प्रश्न नहीं रहता। यदि ग्राहक किसी समय किसी कारणवश प्रभागों का भुगतान नहीं कर पाता है तो वह उस माल को बेचकर प्रभाग की राशि का भुगतान कर सकता है। यह छूट क्रय-विक्रय पद्धति में नहीं मिलती। जे० आर० बाटलीबॉय के अनुसार, “प्रभाग भुगतान पद्धति के अन्तर्गत माल क्रय किये जाने पर क्रेता की सम्पत्ति उस समय बन जाती है, जबकि उसे (क्रेता को) माल की सुपुर्दगी मिलती है।”

(VI) उपभोक्ता सहकारी भण्डार (Consumer’s Co-operative Stores) – इस पद्धति के अन्तर्गत उपभोक्ता सहकारी समितियों में संगठित होकर थोक व्यापारियों अथवा फुटकर विक्रेताओं से अपने उपभोग की वस्तुएँ न खरीदकर सीधे उत्पादकों से ही खरीदते हैं। इस पद्धति का मूल उद्देश्य मध्यस्थों का अन्त करके उपभोक्ताओं को अच्छी एवं सस्ते दामों पर वस्तुएँ उपलब्ध कराना है। इस प्रकार इनका निर्माण तथा संचालन उपभोक्ताओं के द्वारा ही होता है प्रत्येक सदस्य एक वोट देने का अधिकारी होता है, चाहे उसने कितने ही अंश क्यों न खरीदे हों। सदस्यता के लिए कम से कम एक अंश खरीदना आवश्यक है। जो कुछ लाभ होता है, वह सदस्यों के बीच बाँट दिया जाता है। इस प्रकार सदस्य उपभोक्ता अपनी खरीदी हुई वस्तुओं पर स्वयं लाभ कमाते हैं। भण्डार के हिसाब-किताब का योग्य अंकेक्षक के द्वारा अंकेक्षण कराना आवश्यक है।

Channel of Distribution Notes

थोक व्यापारी का आशय एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Wholesalers)

थोक व्यापारी वितरण वाहिका की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है, क्योंकि वे निर्माता एवं फुटकर व्यापारी के बीच मध्यस्थ का कार्य करते हैं। थोक व्यापारी से आशय ऐसे व्यापारी से है जो उत्पादकों से भारी मात्रा में माल क्रय करके फुटकर व्यापारियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में विक्रय करता रहता है। इस प्रकार से थोक व्यापारी न उत्पादक होता है और न ही फुटकर व्यापारी होता है।

Channel of Distribution Notes

थोक व्यापारी की विशेषताएँ (Characteristics of Wholesalers)

थोक व्यापारी की विशेषतायें निम्नलिखित हैं –

(i) थोक व्यापारी उत्पादकों या निर्माताओं से बड़ी मात्रा में माल खरीदते हैं।

(ii) थोक व्यापारी फुटकर विक्रेताओं या औद्योगिक संस्थाओं को वस्तुएँ बेचते हैं।

(iii) थोक व्यापारी प्रायः बहुत-सी वस्तुओं में व्यापार नहीं करते हैं अपितु केवल कुछ ही वस्तुओं में व्यापार करते हैं।

(iv) थोक व्यापारियों के आर्थिक साधन अच्छे होते हैं। ये प्रायः उत्पादकों से माल नकद खरीदते हैं और फुटकर व्यापारियों को उधार माल बेचते हैं।

(v) चोक व्यापारियों का लाभ प्रतिशत बहुत कम होता है।

(vi) थोक व्यापारी वस्तुओं के संग्रह के साथ-साथ उनका श्रेणीयन भी करते

(vii) थोक व्यापारी के लिए दुकान की स्थिति और सजावट का विशेष महत्व नहीं होता।

(viii) थोक व्यापारी बाजार में माँग और पूर्ति में उचित सन्तुलन बनाये रखते हैं।

(ix) थोक व्यापारी उत्पादक और फुटकर व्यापारियों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है।

Channel of Distribution Notes

थोक विक्रेता के कार्य (Functions of Wholesaler)

व्यापारिक क्षेत्र में थोक विक्रेता के मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्य हैं –

(1) वस्तुओं का केन्द्रीकरण (Concentration of Goods) – भिन्न-भिन्न उत्पादकों से विशिष्ट वस्तुओं को मँगाकर उनका केन्द्रीकरण करना।

(2) वस्तुओं का विकेन्द्रीकरण (Dispersion of Goods) – केन्द्रित की गई वस्तुओं को भिन्न-भिन्न फुटकर व्यापारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचना।

(3) अर्थ प्रबन्ध (Financing) – उत्पादकों को अग्रिम धनराशि भेजकर तथा फुटकर व्यापारियों को उधार माल बेचकर आर्थिक सहायता प्रदान करना।

(4) श्रेणीयन (Grading) – वस्तुओं को भिन्न-भिन्न वर्गों में बाँटना।

(5) संग्रह करना (Storing) – बाजार की माँग के अनुसार वस्तुओं को पहले से ही संग्रह करना।

(6) जोखिम उठाना (Risk Taking) – सीधे उत्पादक अथवा निर्माता से भारी मात्रा में माल का क्रय करके जोखिम उठाने के कार्य करना।

(7) परिवहन (Transport) – वस्तुओं को निर्माताओं से प्राप्त करके विक्रेताओं तक पहुँचाने की सुविधा प्रदान करना।

(8) मूल्यों के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा (Safety against Fluctuations in the Price level) – भावी उतार-चढ़ावों पर नियन्त्रण करके मूल्यों में स्थायित्व लाने का प्रयत्न करना क्योंकि इनके पास माल का भारी मात्रा में संग्रह रहता है।

(9) सूचनाएँ पहुँचाना (Providing Informations) – थोक व्यापारी रुचि, फैशन तथा अन्य बाजारी सूचनाओं को उत्पादकों तथा फुटकर व्यापारियों तक पहुँचाने का कार्य भी करता है।

(10) मूल्य निश्चित करना (Pricing) – बाजार में वस्तुओं का अन्तिम मूल्य थोक विक्रेताओं द्वारा ही निश्चित किया जाता है।

(11) बाजार सर्वेक्षण (Market Survey) – थोक विक्रेता वस्तु की माँग और पूर्ति के सम्बन्ध में पूरी जानकारी एकत्रित करते हैं।


English Version

Distribution Channels

Meaning: The word ‘Channel’ has its origin to the French word used for canal’. In the field of marketing, channels of distribution indicate routes or pathways through which goods and services flow or move from producers to consumers. Thus, a distribution channel can be defined as the “movement of goods and services between point of production and point of consumption through organisations that perform a variety of marketing activities.”

 

CHARACTERISTICS/ELEMENTS OF A CHANNEL OF DISTRIBUTION

(1) Route or Pathway: Channel of distribution is a route or pathway through which goods and services flow from the manufacturers to consumers.

(2) Flow: Channels of distribution ensure smooth, economic flow of goods throughout the market.

(3) Composition: The major participants of distribution channel are: (a) producers, (b) intermediaries, (c) consumer.

(4) Functions:

(a) Producers: Produce the food or services according to needs of consumers or industrial user.

(b) Intermediaries: Direct the product and services to consumers

 (c) Consumer: The ultimate link in the channel for whom the goods are produced and who purchases them.

(5) Remuneration: The intermediaries are paid in the form of commission for services rendered by them.

Channel of Distribution Notes

FUNCTIONS OF CHANNEL OF DISTRIBUTION

There are certain essential functions to be performed by the channels of distribution. They are:

(1) Transfer of Title of Goods Involved: From one channel to the next channel or to the final buyer of the product.

(2) Physical Movement of Goods: From point of production to the point of consumption.

(3) Storage Function: For holding and preserving goods at each successive level.

(4) Communication of Information Concerning the availability, characteristics and price of the goods in transit, inventory and on the purchase.

Channel of Distribution Notes

FACTORS AFFECTING CHOICE OF A CHANNEL OF DISTRIBUTION

(1) Product Factors: Several product considerations influence the choice of distribution. These include:

(a) Perishability: For perishable products, a producer prefers few and controlled levels of distribution because of the dangers associated with delays..

(b) Unit Value: Products of high unit value are sold through company’s own sales force not through middleman.

(c) Size: When the products are bulky, large in size and technically complicated, it is useful to choose direct channel of distribution.

(d) Style: Where there is high degree of style obsolescence in products like fashion garments, it is better to sell direct to retailers who specialise in fashion goods.

(e) Industrial/Consumer Product: If the product is industrial in nature, direct channel is useful. On the other hand for a consumer product, indirect channel of distribution such as wholesalers, retailers is most suitable.

(f) Standardised Products: For durable and standardized goods where each unit is similar in shape, size, weight, colour, quality etc., longer and diversified channel may be necessary.

(g) Seasonal Demand: The goods having seasonal demand such as umbrella, woollen clothes are distributed through selling agents to retailers and consumers.

(h) Product Life Cycle: For new products introduced in the market, the new channel consisting of exclusive franchise holders is appropriate to push the products aggressively. In growth and maturity stage, other channels can be adopted.

(i) Nature of Product Mix: If the product mix has got wide product range, it may have to adopt direct channels i.e., selling through own multiple shops or authorised retail shops. Example: Bata shoe, Liberty, Mafatlal.

(j) Price Fluctuation: Where goods are subject to price fluctuation direct channel is suitable to make immediate price adjustments.

(k) Technical Nature: For technical product requiring specialised selling, demonstration and after sale service, the channel should be shortest.

(2) Market Factors/Consumer’s Factors: These include:

(a) Nature of Market: For consumer market, retailer is essential whereas in business market we can eliminate retailer. If it is for both markets, more than one channel will have to be employed.

(b) Market Size: For large market, a number of middlemen’s services will be needed whereas in small market direct selling may be profitable.

(c) Geographic Concentration of Market: For highly concentrated markets, direct selling may be done effectively but for widely scattered market there can be a long channel.

(d) Size of Orders: If the sales volume is large, direct selling may be more economical. On the contrary, where customers purchase the products in small quantities, frequently and regularly like food products, long channel (wholesaler and retailer) etc. may be preferred.

(e) Consumer’s Buying Habit: If customers are selective and require personal service, selling through retailers will be useful.

(f) Competitor’s Channel: In practice, similar types of channels of distribution used by competitors are preferred.

(3) Company Factors: These include:

(a) Financial Strength: Financially sound companies can utilize the services of its sales force and branches in a better way through direct selling whereas weak concerns have to depend on intermediaries for getting credit, warehouse and other facilities.

(b) Marketing and Advertising Policies: Marketing and advertising policies have influence on channel decision. A company which likes to have a policy of speedy delivery of goods to consumers may prefer direct selling whereas if company follows pull strategy through aggressive advertising and compaigning, it should go for indirect channel.

(c) Past Channel Experience: While deciding channel for distribution, the companies also consider their past experience with existing channel members. If they are satisfied with the working of present channel members, they may opt for the same channel. In opposite case, they may try new dealers.

(d) Desire for Control of Channel: It may lead the producer to establish a short and direct channel even though it is costly.

(e) Product Mix: The wider the company’s product mix, the greater will be its strength to deal with its customers directly.

Channel of Distribution Notes

TYPES OF CHANNELS OF DISTRIBUTION

(i) Manufacturer Consumer Channel or Zero Level Channel or Direct Channel: This is a channel without any middlemen. It is the most direct method of distribution in which manufacturers sell directly to consumer. Suitability of this Method:

  1. When product is of perishable nature e.g.,eggs, vegetables, milk or fashion goods.
  2. When goods are produced in small quantity.
  3. When manufacturer wants to control the retail prices of his products.
  4. When channel costs are higher than direct selling system.
  5. When producer decides to eliminate middlemen.
  6. If the middlemen refuse to stock his goods or introduce the new product in market.
  7. When product requires demonstrations tests before sale and after sale service like machinery etc.

(ii) Producer Retailer Consumer Channel or One-Level Channel: Under this, producers sell their goods to retailers and they in turn sell to ultimate consumers. Distribution takes place through retail shops of the manufacturers as in case of Bata Shoe Co., Bombay Dyeing Mills, Koutons. This option is preferable when buyers are large retailers e.g., a departmental store, discount house, chain stores, cooperative stores etc.

Suitability:

  1. When the product is perishable either physically or due to change in fashion and thus requiring speedy distribution.
  2. There is concentrated market for the product.
  3. When manufacturer feels that they can perform the

functions of wholesalers more economically.

  1. When demand for the product is constant.
  2. When the retailers due to their corporate form of organisation, better financial and managerial ability find it better to perform many wholesale functions and thus purchase directly from manufacturer.
  3. When the wholesalers are unwilling to undertake promotional efforts needed by producer.

(iii) Manufacturer Producer Wholesaler Retailer Consumer Channel or Two Level Channel: It is a normal, regular, traditional and popular channel of distribution used in drug goods, groceries etc. Here the manufacturers have direct dealings with wholesalers who in turn sell to retailers and they in turn to consumers.

Suitability:

  1. When the producer has a narrow product line.
  2. Products are durable and not of perishable nature.
  3. Producer has limited finance.
  4. Wholesalers are specialised and can provide strong promotional effort.

(iv) Manufacturer Selling Agent Wholesaler Retailer Consumer: This is the longest channel of distribution. This channel includes agent middleman who acts as the representatives of the manufacturers. The agent does not take ownership of goods, he only takes charge of the sale of manufacturer for commission.

Suitability:

It is suitable for marketing agricultural and large scale manufactured products such as cotton textiles, cement etc.

(v) Manufacturer Wholesaler Consumer: In this, producer sells the goods to wholesalers and wholesalers sell them directly to consumer.

Suitability: The wholesaler bypasses the retailer when there are large and institutional buyers. Example business houses, government hospitals etc.

Retailer and Retailing: A retailer or retail store is a business enterprise which sells primarily to consumers. Retailer is a channel between wholesaler and consumers. In the words of Stanton, “Retailing includes all activities directly related to sale of goods or services to the ultimate consumers for personal non-business use. “In retailing it is immaterial who does the selling but the activities must be directed to the ultimate consumers-may be through some retail store or by any other institution known by any name.

Channel of Distribution Notes

CHARACTERISTICS/FEATURES OF RETAIL TRADE/RETAILING

  1. Purchasing goods in small quantity.
  2. Selling variety of goods.
  3. Display of goods.
  4. Sales according to needs of consumers.
  5. Located amidst consumers.
  6. Maximum satisfaction of consumers.
  7. Personal contact with consumers.

Functions of Retailers: (1) Buying and assembling, (2) Warehousing, (3) Selling, (4) Riskbearing, (5) Financing, (6) Supply of market information, (7) Grading and packing.

Large Scale Retail Organisations/Large Scale Fixed Shops Retailers: Due to concentration of population in urban areas, increasing flow of manufactured goods and improved methods of organising business led to the expansion of large scale retail business.

Advantages of Large Scale Retailing:

  1. Benefits of bulk purchase,
  2. Maximum risk bearing capacity,
  3. Effective use of advertising and salesmanship techniques,
  4. Better planning, organisation and control,
  5. Better shops for innovation, experimentation and marketing research,
  6. Development of own brands,
  7. Strong financial position.

These and other advantages lead to the rise and development of various types of retail establishments which operate on a large scale. Its various types are:

 

(a) Departmental Stores: A departmental store is a large retail establishment situated at a central place in the city divided into a number of small shops or departments each dealing with speciality goods of all kinds from pin to car housed under a common roof and centralized management. A peculiar feature of departmental store is the Decentralised buying with centralised selling’. It has many departments dealing in special kind of merchandise e.g., grocery department, medical store, stationery department, cloth department etc. In words of James Stephenson, “A departmental store is a big store engaged in the retail trade of wide variety of articles under the same roof.”

 

Advantages:

  1. Availability of shopping facilities at a single point.
  2. Increase in sales turnover.
  3. Expert salesmanship and administration of the organisation.
  4. Elimination of middleman.
  5. Attractive atmosphere.
  6. Economies of large scale
  7. Standard quality of goods.
  8. Centralised buying helps to get merchandise at lower cost.
  9. No bargaining.

Disadvantages:

  1. High operating cost.
  2. Huge capital expenditure.
  3. Complex managerial problems.
  4. Stiff competition from other forms of organisations.
  5. Higher price of commodities.
  6. Difficulty in finding a suitable location.
  7. Certain departments have to be maintained inspite of recurring losses.

(b) Multiple Shops/Chain Stores: Group of branch shops dealing in the same line of product under the same ownership and management is known as multiple shops/chain stores. Such multiple shops have “centralised buying with decentralised selling”. They specialise in one product with all its varieties or models.

Example: Bata Shoes Company, DCM stores, Mafatlal.’

Advantages:

  1. Easy identification of shop.
  2. Standardised product.
  3. Distribution of risk.
  4. Uniform prices of goods at all branch shops.
  5. Economies of large scale.
  6. No bad debts.
  7. Benefits of specialisation in a particular line of goods.
  8. Economy in advertising.
  9. Flexibility in operation, loss making branch may be closed and new branch may be opened.

Disadvantages:

  1. Limited range of goods.
  2. No satisfaction of individual preferences.
  3. Difficulty in controlling branch personnel.
  4. Branch personnel have limited power or autonomy of decision making.
  5. Destroy the flavour of local community and do not cater to individual taste.

 

(c) Mail Order Business/Houses: Purchase and sale of goods through postal services without any direct contact between buyer and seller is known as mail order business. It is also referred as ‘Shopping by Post’ or ‘Non-store Impersonal Retailing’. In r this, seller approaches the buyer through advertisement. Buyer C places the order by post and goods are either received by VPP or by registered parcel.

Channel of Distribution Notes

Advantages: To Traders:

  1. Lesser operating cost.
  2. Wide range of business.
  3. No bad debts
  4. No large sales force is required.
  5. Less investment of capital.
  6. Storing of goods is not required.

 

To Consumers:

  1. Home delivery by post.
  2. Availability of locally unavailable goods.
  3. Time for arrangement of funds.

 

Disadvantages:

  1. No credit facilities.
  2. Possibility of frauds.
  3. No inspection of goods.
  4. No clarification of doubts.
  5. Suitable for specific consumer’s category.
  6. Absence of after sale service.
  7. High cost of delivery through post.
  8. No personal contact with customer.

 

(d) Hire Purchase Shops: Hire purchase trading is a method by which seller agrees to sell the article on the condition that the buyer shall pay the purchase price by a fixed number of installments. The buyer gets the possession of goods but he doesn’t become the owner of goods. Untill the final installment is paid, he can not become the owner.

Goods like automobiles, electrical appliances, refrigerators, machines, costly furnitures, TVs. etc. are suitable for hire purchase sale.

 

Advantages:

  1. Luxury articles could only be marketed with such credit facilities provided to consumers.
  2. Small manufacturers can easily purchase machines by this method and improve their production methods.

 

Disadvantages:

  1. Prices of goods sold by this method are higher because of
  2. interest charges. Risk of losses caused due to default by customers.

 

(e) Super Markets/Super Bazaar: These are large, self-service stores that carry a broad and complete line of food and non-food products. Philip Kotler has defined as, “Super markets are large, low-cost, low-margin, high volume self service stores that carry a wide variety of food and household products.” These markets are known as ‘Self Service Stores’ because the customer has to pick up the items of his requirement and take it to cash counter. After due payment he takes the delivery of goods. These super markets are nowadays called ‘malls’.

 

Advantages:

  1. Shopping convenience.
  2. Absence of pressure selling.
  3. Reduction in shopping time.
  4. Economies of large scale operation.
  5. No-bad debts.
  6. Variety of goods.
  7. Reasonable price of goods.

 

Disadvantages:

  1. Absence of personalised services.
  2. High administration expenses.
  3. Difficulty of obtairting good location.
  4. Lack of initiative among employees to increase sales.
  5. No clarification of doubts in absence of salesman.
  6. Lack of trained personnel, poor staff management.

Channel of Distribution Notes

(f) Co-operative Stores: It is a voluntary association of consumers who get together to form a consumer co-operative store to protect their common interest. These stores are registered under Co-operative Act and are financed by the members of the society in the form of shares of small denomination. Membership is open to all and profits are distributed as per provisions of the Act.

 

Advantages:

  1. Elimination of intermediaries.
  2. One man one vote’ principle enables management on democratice lines.
  3. Protection of consumer’s interest.
  4. State patronage.
  5. Reduction in delivery, advertising expenses.
  6. Provision of better quality goods at fair prices.
  7. No scope for adulteration, hoarding, overcharging etc.
  8. Utilisation of profits for social purposes also.

 

Disadvantages:

  1. Weak and inefficient management.
  2. Mutual conflicts.
  3. Too much interference of government officials.
  4. Want of customer services like discounts, credit facilities etc.
  5. Dishonesty of managing members.
  6. Wastage of goods due to mishandling, careless behavior of employees.
  7. Malafide intention and misuse of funds and resources of the society by the members.
  8. Minimum level of operative efficiency.

Channel of Distribution Notes

MEANING OF WHOLESALER

A wholesaler trader may be defined as trader who purchases goods in large quantities from manufacturers and resells to retailers in smaller quantities. In the words of Evelyn Thomas, “A true wholesaler is himself neither a manufacturer nor a retailer, but acts as a link between the two.”

Channel of Distribution Notes

CHARACTERISTICS OF WHOLESALER

  1. Purchase and sell goods in huge quantities.
  2. They generally deal in one commodity.
  3. They are financially sound.
  4. They accord credit facilities to retailers.
  5. Their margin of profit is low.
  6. They sell their goods through agents and brokers.
  7. They advertise their commodities.

Channel of Distribution Notes

FUNCTIONS OF WHOLESALER

The wholesaler performs the following functions:

(1) Buying and Selling in Bulk: The wholesaler purchases goods in huge quantity from manufacturers and sells to retailers in larger quantities. Bulk buying and selling is their main function.

(2) Storing or Warehousing Goods: To avoid periodic shortages wholesalers offer economical basis of holding stock by storing goods in large quantities in their warehouses.

(3) Transportation of Goods: The wholestler makes arrangement for the transportation of goods from producer to his godown and from there to retailer’s shop after sale of goods.

(4) Distribution of Goods: The wholesaler distributes goods to retailers as per their requirement. The retailers are scattered in the locality and depend upon the wholesalers for goods to be sold to consumers.

(5) Financing the Production and Marketing of Goods: The wholesaler sometimes advances funds to the producers for the production of goods for him. He also advertises the goods and benefit goes to manufacturers and retailers.

(6) Risk Bearing: All the risks involved in marketing of goods, once goods change hands from the producer to the wholesaler, are borne by the wholesaler.

(7) Stabilising the Price of Goods: The wholesaler maintains the regular supply of goods as per demand in the market and prevents fluctuation in price.

(8) Providing Market Information: Wholesaler’s provide information to the retailers about the goods which are available in the market.

(9) Grading, Packing and Packaging: The marketing functions of grading, packing and packaging are also performed by them.

Channel of Distribution Notes

Channel of Distribution Bcom Notes
Channel of Distribution Bcom Notes

 

Related Post:-

Previous>>>

Pricing Bcom Notes

Next Post>>>

Physical Distribution Bcom Notes


Follow me at social plate Form

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version