B Com 2nd Year Public Finance Question Paper 2015
B Com 2nd Year Public Finance Question Paper 2015 :-
नोट : इस प्रशन को पाच खण्डो- अ, ब तथा स में भी विभाजित किया गया है | खण्ड-अ में विस्ततर-उतरीय प्रशन, खण्ड ब में लघु-उतरीय प्रशन तथा खण्ड स में अति लघु उतरीय प्रशन है | सभी खण्डो को हल करे |
B. Com II Year Examination, 2016 (Unified Syllabus )
Commerce-VI (Public Finance)
Time : 3 Hrs. ] [M.M. : 100
खण्ड-अ (Section-A)
इस खण्ड में एक प्रशन के दस भागो के लघु उतरी अपेषित है प्रत्येक भाग 4 अंक का है |
This Section contains one question of ten parts requiring short Answer. Exam part carries 4 marks.
1.(i) गैर-प्रतिद्वन्दिता से क्या आशय है ? What is meant by non-rivalry?
(ii) ‘हानिर्थ प्रबन्धन’ क्या है ?What is “Deficit Financing?
(iii) डालटा का सावर्जनिक व्यय का वर्गीकरण | Classification of Public Expenditure by Dalton.
(iv) अनुपातिक क्र बनाम प्रगतिशील कर| Proportional tax V/s Progressive tax.
(v) एक उदाहरण द्वारा वैट को स्पष्ट कीजिए | Explain ‘VAT’ by an illustration.
(vi) कर विवर्तन से क्या समझते हो ? what is meant by shifting of tax?
(vii) ऋण परिशोधन कोष पर संक्षिप टिप्पणी लिखिये | Write a short notes on debt sinking fund.
(viii) अनुपूरक कर से क्या आशय है ? What is meant by supplementary tax?
(ix) भारतीय कर प्रणाली के गुण |Merits of Indian Tax system.
(x) सापेक्ष कर दान श्रमता से आप क्या समझते है ? What do you mean by relative taxable capacity?
खण्ड-ब (Section-B)
प्रत्येक खण्ड में दो प्रशन है | प्रत्येक खण्ड से एक प्रशन कीजिए | प्रत्येक प्रशन 15 अंक का है | विस्तत्र उतर अपेक्षित है |
Each Section contains two question. attempt one question from each Section. Each question carries 15 Marks. Answer must be descriptive.
2. राजकीय और निजी वित् पर टिपण्णी लिखिए | Write notes on public and private finance.
अथवा
3. शून्य आधारित बजट से आप क्या समझते है इसके लाभ व हानियो की व्याख्या कीजिए |
What do you mean by Zero Based Budgeting? Explain its merits and demerits.
खण्ड-स (Section-C)
4. समाज में धन के उत्पादन एव् वितरण पर सावर्जनिक व्यय के मुख्य प्रभावो की व्याख्या कीजिये |
Discuss the main effects of public expenditure on production and distribution of wealth in a community.
अथवा
5. उन तत्वों का विवेचना कीजिये जो आधुनिक राज्यों के सावर्जनिक व्य्य्के निर्धारण में सहायक होते है |
Discuss the factors responsible for the determination of public expenditure in modern states.
खण्ड-द (Section-D)
6. प्रयत्क्ष एव अप्रत्यक्ष करो में अन्तर कीजिये | उनके सापेक्षिक लाभों की व्याख्या कीजिये |
Differentiate between direct and indirect taxes. Discuss the sources of public revenue.
अथवा
7. सावर्जनिक आय का अर्थ एव महत्व समझाइये | सावर्जिनक आय के स्रोतों का वर्णन कीजिये |
Explain the meaning and importance of Public Revenue. Discuss the sources of public revenue.
खण्ड-इ (Section-E)
8. सावर्जिनक ऋण से आप क्या समझते है ? निजी ऋण एव सावर्जिनक ऋण में अन्तर स्पष्ट कीजिए |
what do you mean by public debt? Distinguish between private debt and public debt.
अथवा
9.केंद्र एव राज्य सरकारों के वितीय सम्बन्धो पर एक समीक्षात्मक लेख लिखिये |
write a critical essay on financial relation between central and state government.
Nice