
Create an New email Account at gmail latest news in hindi
ई-मेल एकाउन्ट बनाना ( Creating E-mail Account )
Create an New email Account at gmail latest news in hindi : जैसा की आप जानते है कि ई-मेल इंटरनेट की एक लोकप्रिय सेवा है ; परन्तु इस सेवा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट पर आपको एक नया ई–मेल एकाउन्ट खोलना अर्थात् ई– मेल एड्रेस बनाने की आवश्यकता होती है | इंटरनेट पर अनेक ऐसी संस्थाओ की बेवसाइट्स है जो अपने सर्वर / कंप्यूटर पर आपको नि;शुल्क ई-मेल एकाउन्ट खोलने की सुविधा उपलब्ध कराते है जिसे इंटरनेट से जुड़े किसी भी कंप्यूटर से एक्सेस (Access) किया जा सकता है |
चलो आज हम gmail.com पर अपना account बनाते है
यहाँ पर हम आपको http://www.gmail.com वेबसाइट अर्थात् Gmail मेल सर्वर पर अपना एक नया ई-मेल एकाउन्ट खोलना अर्थात् नया ई-मेल एड्रेस बनाना बता रहे है
इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर को इंटरनेट से जोडकर Gmail की वेब साइट पर जाने के लिये अपने ब्राउज़र की एड्रेस बार में www.gamil.com टाइप करके Enter ‘ की ’ को दबाते है या फिर निचे दी गई फोटो पर क्लिक करे |
Enter key दबाने के बाद Gmail डॉट कॉम वेबसाइट की इन/साइन अप सक्रीन का चित्र के अनुसार होगा एक ई-मेल एकाउंट खोलने के लिए , Crate an account के लिंक पर किल्क करते है |

Create an New email Account at gmail latest news in hindi
यूजर को सबसे पहले अपना पहला नाम व उपनाम प्रविष्ट करना होता है इसके पश्चात् अपने ई–मेल एकाउंट के लिए e-mail address के सामने वांछित ई–मेल एड्रेस टाइप करके इसके नीचे दिए गए बटन check availability पर किल्क करते है

अब gmail सर्वर का प्रोग्राम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मेल-सर्वर के डाटाबेस को चेक करता है कि हमारे द्वारा टाइप किया गया ई-मेल एड्रेस किसी अन्य को तो नहीं दे दिया जा चुका है यदि यह किसी अन्य व्यक्ति को दिया जा चुका होता है अर्थात् यह ई-मेल एड्रेस इस वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो Gmail प्रोग्राम हमको कोई अन्य इ-मेल एड्रेस टाइप करने के लिए कहता है |
यदि हमारे दुबारा टाइप किया गया वांछित ई–मेल एड्रेस इस वेबसाइट पर उपलब्ध होता ,इसकी सुचना कुछ ही क्षणों में प्रदशित होता है |
इसके बाद इस ई-मेल एकाउन्ट को एक्सेस करने के लिए वांछि त पासवर्ड को password के सामने दिये गय टेक्स्ट बाँक्स में टाइप किया जाता है इस पासवर्ड को पुनः retype password के सामने दिए गय टेक्स्ट बाँक्स में टाइप किया जाता है
Create an New email Account at gmail latest news in hindi
इसके बाद रजिस्टे्शन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत सूचनाएँ प्रविष्ट करनी होती है रजिस्टे्शन फॉर्म में सभी सूचनाओ को भरे |
इस पिक्चर में प्रदशित होने वाले केरेक्टर्स को characters के सामने स्थित टेक्स्ट बाँक्स में, उसी प्रकार टाइप करते है ,जिस प्रकार ये यहाँ प्रदशित हो रहा है और इसके बाद इस फॉर्म में और नीचे आने पर I – AGREE ( मै सहमत हु ) पर सही का निसान लगाकर NEXT STEP बटन पर किल्क करते है | और फिर आपके फ़ोन नंबर पर एक कोड आता है और आपको उस कोड को डालना पड़ता है और कुछ ही समय बाद हमारा अकाउंट ओपन हो जाता है | और मानीटर स्क्रीन पर निम्नकिंत चित्र की तरह लॉग-इन (log-in) होकर है ब्राउज़र विंडो में gmail के मेलबॉक्स (mailbox) का प्रदर्शन होता है |
Computer Education Full Information Learn free All Shortcut Full Knowledge
Follow Us on Social Platforms to get Updated : twiter, facebook, Google Plus