B com 2nd Year Public Finance Question Paper 2016
B com 2nd Year Public Finance Question Paper 2016 :-
नोट : इस प्रशन को पाच खण्डो- अ, ब तथा स में भी विभाजित किया गया है | खण्ड-अ में विस्ततर-उतरीय प्रशन, खण्ड ब में लघु-उतरीय प्रशन तथा खण्ड स में अति लघु उतरीय प्रशन है | सभी खण्डो को हल करे |
B. Com II Year Examination, 2016 (Unified Syllabus )
Commerce-VI (Public Finance)
Time : 3 Hrs. ] [M.M. : 100
खण्ड-अ (Section-A)
इस खण्ड में एक प्रशन के दस भागो के लघु उतरी अपेषित है प्रत्येक भाग 4 अंक का है |
This Section contains one question of ten parts requiring short Answer. Exam part carries 4 marks.
1.(i) सावर्जनिक वस्तुओ एव निजी वस्तुओ को परिभाषित कीजिए | Deffine Public goods and Private goods.
(ii) अधिकतम सामाजिक लाभ का सिद्धान्त क्या है ? What is Maximum Social Advantages ?
(iii) प्रो. फिंडल शिराज का सावर्जनिक व्यय का वर्गीकरण |
Classification of Public Expenditure by Prof. Findlay Shirras.
(iv) एकल कर बनाम बहुकर प्रणाली | Single Tax V/s Multiple Tax System.
(v) वैट का अर्थ स्पष्ट कीजिए | Explathe the meaning of VAT.
(vi) कराघात एव करापात में अन्तर बताए | Distinguish between Incidence of tax and Impact of tax.
(vii) ऋण के शोधन से क्या आशय है ? What is meant by refunding of Debt ?
(viii) सघीय वित् से क्या तात्पर्य है ? What is meant by Federal Finance ?
(iX) भारतीय कर प्रणाली के दोष | Demerits of Indian Tax System.
(X) निरपेक्ष करदान शमता से आप क्या समझते है ? What do you mean by Absolute Taxable Capacity?
खण्ड-ब (Section-B)
प्रत्येक खण्ड में दो प्रशन है | प्रत्येक खण्ड से एक प्रशन कीजिए | प्रत्येक प्रशन 15 अंक का है | विस्तत्र उतर अपेक्षित है |
Each Section contains two question. attempt one question from each Section. Each question carries 15 Marks. Answer must be descriptive.
- ‘राजकीय और व्यक्तिगत अर्थ-प्रबन्धन दोनों को समानान्तर धुरो पर चलाना भूल है | ”आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए |
“It is the mistake to assume an exact parallelism between Private and Public Finance”. Examine Critically.
अथवा
- बजट को परिभाषित कीजिए | कार्यक्रम एव निष्पादन बजटीग को स्पष्ट कीजिए |
Define budget. Explain programming and performance budgeting.
खण्ड-स (Section-C)
- देश में धन के वितरण पर सरकारी व्यय का क्या प्रभाव है ? सावर्जनिक व्यय न्यूनतम होना चाहिए या अधिकतम ?
What are the effects of Public expenditure on distribution of wealth ? Should public expenditure be at to minimum or maximum ?
अथवा
5. लोक व्यय के प्रमुख सिद्धान्त क्या है ? समझाइये | What are the canons of Public expenditure ? Explain.
खण्ड-द (Section-D)
6. प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष करो के सापेक्षिक गुणों की व्याखया कीजिए | Discuss the relative merits of direct and indirect taxes.
अथवा
7. कर, शुक्लो एव कीमतों में अन्तर स्पष्ट कीजिए | Differenciate between taxes, fees and prices.
खण्ड-इ (Section-E)
8. सावर्जनिक ऋण क्या है ? सावर्जनिक ऋण के विकास एव उदेश्यों की व्याख्या कीजिए | What is Public Debt? Explain its growth and objectives.
अथवा
9. भारत में केन्द्रीय एव राज्य सरकारों के मध्य आय की मदों के विभाजन की विवेचना कीजिए |
State the division of the items of income between Central and State government in India.